Headlines :-
खबर 1 – उदयपुर:नगर निगम दस्ते ने अवैध निर्माण के खिलाफ चलाया पीला पंजा, सिटी रेलवे स्टेशन के सामने से हटाए अवैध अतिक्रमण
खबर 2 – निकिता तोमर हत्याकांड:निकिता को न्याय दिलाने के लिए उदयपुर में सड़कों पर उतरे स्टूडेंट्स, भाजपा से जुड़े एबीवीपी के छात्रों ने दी देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी
खबर 3 – खोखले वादे विभाग की खोल रहे पोल ,pwd विभाग की नहीं खुली नींद
खबर 4 – जनता सेना के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक,पंचायत चुनाव को लेकर बनी रणनीति पंचायत समिति सदस्यों के नामों का बनाया पैनल
खबर 5 – राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में टीकाकराण के लिए पहुंची मां-बच्चे पर गुरुवार को मधुमक्खियों ने कर दिया हमला
खबर 6 – साड़ी का फंदा बनाकर किशोरी ने पेड़ से फंदा लगा की खुदकुशी
खबर 7 – फर्जी पाॅवर ऑफ अटॉर्नी और विक्रय पत्र बनाकर 15 कराेड़ रुपए की जमीन का 2 कराेड़ में किया साैदा, 3 गिरफ्तार
खबर 8 – दिन पूर्व घर से गई विवाहिता को पुलिस ने किया बरामद, उसकी इच्छा पर प्रेमी संग भेजा
………………………………………………………………………………………………………………………….
खबर 1 – उदयपुर:नगर निगम दस्ते ने अवैध निर्माण के खिलाफ चलाया पीला पंजा, सिटी रेलवे स्टेशन के सामने से हटाए अवैध अतिक्रमण
Udaipur. उदयपुर नगर निगम द्वारा शहर में अवैध रूप से कब्जा कर बन रही कॉलोनी पर गुरुवार को नगर निगम के अतिक्रमण शाखा द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बता दें कि नगर निगम की कार्रवाई उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन के सामने बनी कच्ची बस्ती में की गई। जहां निगम द्वारा पूर्व में अवैध निर्माण को हटाने के नोटिस जारी किए गए थे।निगम के नोटिस के बाद भी जब भवन मालिकों ने अतिक्रमण नहीं हटाए तो गुरुवार को नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने कार्रवाई को अंजाम दिया इस दौरान स्थानीय निवासियों ने नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए और नगर निगम की कार्रवाई को एकतरफा करार दिया।उदयपुर नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक समिति के चेयरमैन छोगालाल भोई ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले लोगों को नगर निगम द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे और समय अवधि दी गई थी बावजूद इसके शहर की सड़कों से अतिक्रमण नहीं हटा जिसके बाद नगर निगम द्वारा आखिर में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है
खबर 2 – निकिता तोमर हत्याकांड : निकिता को न्याय दिलाने के लिए उदयपुर में सड़कों पर उतरे स्टूडेंट्स, भाजपा से जुड़े एबीवीपी के छात्रों ने दी देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी
Udaipur. हरियाणा के फरीदाबाद में हुई निकिता तोमर की हत्या का विरोध अब उदयपुर पहुंच गया है। उदयपुर में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंच निकिता तोमर के हत्यारों को पकड़ने की मांग रखी। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन भी सौंपा और जल्द से जल्द निकिता के हत्यारों को पकड़ने की मांग रखी। साथ ही ऐसा नहीं होने पर देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी भी दी। बता दें कि पिछले दिनों हरियाणा के फिरोजाबाद में निकिता तोमर की कुछ मनचलों द्वारा गोली मार हत्या कर दी गई थी।जिसके बाद से ही निकिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर देशभर के छात्र संगठन विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को उदयपुर में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। बता दें कि छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा है बावजूद इसके अपनी ही सरकार के खिलाफ परिषद के छात्रों ने उदयपुर में विरोध प्रदर्शन किया।
खबर 3 – खोखले वादे विभाग की खोल रहे पोल ,PWD विभाग की नहीं खुली नींद
Udaipur. पंचायती राज चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति भिंडर क्षेत्र में पंचायत वार जनता सेना के कार्यकर्ताओं की बैठकों का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को कानोड़ के निकटवर्ती बड़ा राजपुरा गांव में जनता सेना के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें पूर्व विधायक व जनता सेना के संरक्षक रणधीर सिंह भिंडर ने कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर पंचायत समिति सदस्य ,जिला परिषद सदस्यों के नामों का पैनल बनाया गया। इस दौरान जनता सेना लूंणदा मंडल अध्यक्ष राकेश पचोरी, महामंत्री भीमराज पाटीदार, नेपाल सिंह राठौड़,पारस नागौरी, नंद लाल पाटीदार , राधाकिशन कुलमी, राम सिंह, राय सिंह, चंपालाल कुलमी, मेघराज पाटीदार , गोपाल कुलमी ,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
खबर 4 – जनता सेना के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक,पंचायत चुनाव को लेकर बनी रणनीति पंचायत समिति सदस्यों के नामों का बनाया पैनल
Udaipur. उदयपुर जिले की कानोड़ तहसील मुख्यालय के वन विभाग कार्यालय के पास से आदेश्वर मंदिर बड़ा राजपुरा तक संपर्क सड़क का 2 वर्ष से आयुर्वेद औषधालय के पास 200 मीटर तक सड़क का काम अधूरा पड़ा है। जिसको लेकर CBC न्यूज़ चैनल ने पूर्व में खबर को प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों ने CBC news से बातचीत में यह दावा किया था कि जल्द काम को पूरा करवा दिया जाएगा। लेकिन खोखले वादे विभाग की पोल खोल रहे हैं। अभी तक संबंधित ठेकेदार ने इस सड़क का कार्य प्रारंभ नहीं किया है। बड़ा राजपुरा के ग्रामीणों ने अधूरी पड़ी संपर्क सड़क के निर्माण की मांग की है और चेतावनी भी दी है कि जल्द कार्य को पूरा नहीं किया गया। तो ग्रामीण सड़कों पर उतरेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की रहेगी। वही असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई शिलान्यास पट्टिका को पुनः लगाने की भी ग्रामीणों ने मांग की है। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कि सरकार व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर के कार्यकाल में पीडब्ल्यूडी विभाग के माध्यम से वन विभाग कार्यालय से आदेश्वर मंदिर बड़ा राजपुरा तक संपर्क सड़क के नाम से 53 लाख रूपये स्वीकृत हुए थे। जिसका शिलान्यास तत्कालीन विधायक रणधीर सिंह भिंडर ने किया था और कार्य शुरू भी हो गया था, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद काम बंद कर सड़क का कार्य आयुर्वेद औषधालय के पास 200 मीटर तक छोड़ दिया गया है। जिसके बाद पूर्व विधायक भिंडर ने जोधपुर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया हाईकोर्ट ने संबंधित विभाग को सड़क का काम पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं। लेकिन विभाग इस सड़क पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया।
खबर 5 – राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में टीकाकराण के लिए पहुंची मां-बच्चे पर गुरुवार को मधुमक्खियों ने कर दिया हमला
Udaipur. राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में टीकाकराण के लिए पहुंची मां-बच्चे पर गुरुवार को मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। माताओं ने बच्चों को हमले से बचा लिया। मधुमक्खियों के हमले के बाद सफाई कर्मचारियों को बुलाकर मधुमक्खियों को भवन से उड़ा दिया गया।चिकित्सा प्रशासन ने हाल ही में मोर्चरी के पास विरान पड़े ब्लड बैंक भवन को टीकारण के लिए शुरू किया है। गुरूवार को टीकाकरण के दौरान कक्ष परिसर में मासूमों को लेकर पहुंची एक मां व उसकी मासुम बच्ची को मधूमक्खियों ने डंक मार दिए। मां-बच्ची के साथ आए अन्य परिजन टीकाकरण कक्ष से दूर हो गए। मधुमक्खियों के हमले के समय कई माताएं अपने नवजात शिशुओं के साथ मौजूद थी।
खबर 6 – साड़ी का फंदा बनाकर किशोरी ने पेड़ से फंदा लगा की खुदकुशी
Udaipur. कुराबड़ थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।सीआई देवेंद्र सिंह ने बताया कि आपर होडाफला मामादेव निवासी प्रेमी (17) पुत्री पर्था मीणा ने गुरुवार को बीड़ में स्थित एक पेड़ पर साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।ग्रामीणों ने पेड़ से लटकते शव को देखकर परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।वहीं पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
खबर 7 – फर्जी पाॅवर ऑफ अटॉर्नी और विक्रय पत्र बनाकर 15 कराेड़ रुपए की जमीन का 2 कराेड़ में किया साैदा, 3 गिरफ्तार
Udaipur. सूरजपाेल पुलिस ने भुवाणा रूपनगर स्थित 15 कराेड़ रुपए कीमत की कृषि भूमि की फर्जी पाॅवर अाॅफ अटाॅर्नी और विक्रय पत्र बना 2 कराेड़ रुपए में साैदा करने की धाेखाधड़ी के मामले में तीन अभियुक्ताें काे गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी रामसुमेर ने बताया कि सवीना खेड़ा न्यू काॅलाेनी निवासी ललित पुत्र गणेश लाल डांगी, एकलिंगपुरा निवासी रोशन लाल पुत्र हुकमी चंद डांगी और देबारी सिंगावताें का गुड़ा हाल माताजी का खेड़ा निवासी प्रेमसिंह पुत्र प्रताप सिंह देवड़ा काे गिरफ्तार किया है।उन्हाेंने बताया कि सुखेर थाने में 24 मार्च काे भुवाणा काली मगरी निवासी उंकार लाल पुत्र वाला डांगी ने रिपाेर्ट दी थी।इसमें बताया कि उसकी खुद की खातेदारी की राजस्व ग्राम रूपनगर में 1.6680 हैक्टेयर कृषि भूमि है। जिसे प्रेम सिंह देवड़ा, प्रकाश मीणा, नारायण लाल, कन्ना डांगी और अन्य लाेगाें ने फर्जी पाॅवर ऑफ अटोर्नी और विक्रय इकरार तैयार कर धाेखाधड़ी से साैदा कर दिया।
खबर 8 – दिन पूर्व घर से गई विवाहिता को पुलिस ने किया बरामद, उसकी इच्छा पर प्रेमी संग भेजा
Udaipur. प्रेमपुरा की एक विवाहिता दो दिन पूर्व घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। इस पर पिता ने पुलिस को रिपोर्ट दी।पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की और गुरुवार काे प्रेमी के साथ दस्तयाब किया। बाद में विवाहिता की इच्छा पर उसे प्रेमी के साथ भेज दिया।प्रशिक्षु डिप्टी नौपाराम भाकर ने बताया कि प्रेमपुरा निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उनकी 25 साल की विवाहिता बेटी दो दिन पूर्व घर से बिना बताए कहीं चली गई है। पुलिस महिला और प्रेमी को थाने लाए। महिला ने प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जताई।इस पर पुलिस ने उसे नाथद्वारा के डिंगला निवासी प्रेमी संग भेज दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस के समक्ष बेटी से घर चलने के लिए काफी गुहार लगाई, लेकिन वह प्रेमी के संग ही जाना चाहती थी। इस पर पुलिस ने महिला को प्रेमी के साथ भेज दिया।
____________________________________________________________________
Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/GUgwzot8cgU
Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber
Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost
(CBC Wire ) –https://www.facebook.com/cbcnewswire
Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/
(CBC Wire ) – https://www.instagram.com/cbcwire/