अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर अशोक मेनारिया ने किया उद्घाटन
उदयपुर, । यहां सेक्टर ५ वंसत विहार स्थित कम्प्यूटर सेल्स एण्ड सर्विस का राजस्थान के पहले सबसे बड़े नव निर्मित शोरूम नाईस कम्प्यूटर्स का शुभारंभ गुरूवार दो फरवरी हुआ, जिसका उद्घाटन अंडर-१९ के अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी अशोक मेनारिया ने किया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी सुखलाल मेनारिया, नगर परिषद सभापति रजनी डांगी और नगर परिषद् आयुक्त दिनेश कोठारी समेत कई गणमान्य नागरिक व व्यवसायी उपस्थित थे।
शोरूम के प्रोपराईटर नरेश मेनारिया ने बताया कि शोरूम के प्रथम मंजिल पर एच.पी. वल्र्ड में एच.पी. के कम्प्यूटर, लेपटॉप, प्रिंटर व एसेसरजि और ग्राउण्ड फ्लोर पर मल्टी ब्रांड डेस्क टॉप कम्प्यूटर, लेपटॉप-डेल, एसर, एलजी, लिनोवा, असम्बल्ड कम्प्युटर व माइक्रोसॉफ्ट इंटेल के हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर व एंटीवायरस लेकसिटी के ग्राहकों के लिए मुनासिब कीमतों पर उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि अशोक मेनारिया ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि एक छत के नीचे एक साथ कई ब्राण्डेड कम्पनीयों के डेसटॉप व लेपटॉप कम्प्युटर उपकरणों के बिक्री हेतु उपलब्ध होने से शहरवासियों को अपनी पसंद के ब्राण्ड खरीदने में आसानी रहेगी। साथ ही शोरूम स्थल पर ही सर्विस सेन्टर होने से ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।