Udaipur. राजधानी जयपुर के सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में स्थित एक कॉलेज में यौन शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन के खिलाफ महिला स्टाफर ने ही आरोप लगाया है। मामले की जांच थाना इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि रविवार सुबह अजमेर रोड टैगोर नगर निवासी 28 वर्षीया महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि वह पिछले काफी समय से सीतापुरा स्थित एक कॉलेज में कार्य कर रही थी।
आरोप है कि पिछले दो साल से चेयरमैन उसका यौन शेषण कर रहा था। वह अपने चैम्बर में बुलाता और शरीरिक संबंध बनाने के लिए प्रलोभन देता था। महिला का कहना है कि वह इस कारण काफी तनाव में रहने लगी।
पीडिता ने एफआईआर में लिखाया है कि आरोपी चेयरमैन उसे कहता कि, “तुम तुम्हारे दिल का दरवाजा खोल दो, मैं तुम्हें तीन करोड़ रूपए दे दूंगा”। इतना ही नहीं आरोपी ने उसे मकान देने की बात भी कही। आरोपी ने प्रलोभनों के द्वारा महिला को बहलाने में लगा रहता, लेकिन वह उसकी एक भी बात को नहीं मानी।
आरोपों की जांच शुरू
मनोज गुप्ता ने बताया कि रविवार को ही पीडिता का बयान ले लिए गए थे, उसने बताया कि पिछले चार साल से मैनेजमेंट में कार्य कर रही थी और दो साल से लगातार आरोपी उसके साथ यौन शेषण करने में लगा हुआ है। पीडिता गत 3 जुलाई से कॉलेज नहीं जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है।
वाइस चांसलर का भी प्रलोभन
पीडिता का आरोप है कि जब भी आरोपी उसे चैंबर में बुलाता तो वह उससे कोई और बात नहीं सिर्फ इसी संबंध में बात करता था। रूपयों व फ्लैट से वही नहीं बहकी तो उसे सवाईमाधोपुर स्थित अपनी प्राइवेट कॉलेज में वाइस चांसलर पद पर लगाने का लालच भी दिया। हमेशा बातचीत के दौरान वह यौन शोषण से संबंधित इशारे ही करता था।