उदयपुर. दिल्ली व मुंबई के लिए इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान सेवा रविवार से शुरू हो गई। इसके तहत चार उड़ान मुंबई-उदयपुर के बीच और चार उड़ान दिल्ली से उदयपुर के बीच निर्धारित की गई है। सवा घंटे में उदयपुर से दिल्ली पहुंच सकेंगे और एक घंटे में दिल्ली से उदयपुर। इसी तरह डेढ़ घंटे में उदयपुर से मुंबई और उतने समय में मुंबई से उदयपुर जा सकेंगे। इंडिगो एयरलाइंस ने 1 अक्टूबर से ही विमानों की टिकट व कारगो बुकिंग शुरू कर दी थी। कंपनी ने चारों जहाज बोइंग-320 शुरू किए हैं। प्रत्येक में 180 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। देशी-विदेशी पर्यटकों के आगमन के सीजन में चार नए विभाग चलने से 720 हवाई यात्री अधिक सफ र कर सकेंगे। उदयपुर रूट पर विमानों का संचालन करने वाली इंडिगो चौथी कंपनी है। इससे पहले एयर इंडिया, जेट एयरवेज और स्पाइस जेट कंपनियों की उड़ानें महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से संचालित हैं।
यह है समय सारिणी
विमान संख्या-कहां से कहां तक- उड़ान का समय- अवतरण का समय-किराया
6ई 746- दिल्ली- उदयपुर-8.25-9.45-2699
6ई 747- उदयपुर-दिल्ली-2.20-3.35-2699
6ई 751-दिल्ली-उदयपुर-1.40-2.45-2699
6ई 752- उदयपुर-दिल्ली-शाम 7.40-शाम 8.40-2699
6ई 749-मुंबई-उदयपुर-12.25-1.50-2699
6ई 748- उदयपुर-मुंबई-10.15-11.40-2699
6ई 764- मुंबई-उदयपुर-शाम 5.20- शाम 6.50-2699
6ई 753- उदयपुर-मुंबई-3.15-4.35-2699