ट्रावेल्स संचालकों ने किया प्रशासन के लिए सद्बुद्धि यज्ञ

Date:

AmINc92b6_9EQLmyblyrthtB1BIZ9a3wGRSNg_jhul8B

उदयपुर । निजी ट्रावेल्स बसों का प्रशासन के द्वारा नगर प्रवेश पर रोक लगाने के विरोध में ट्रावेल्स एसोसिएशन और उदियापोल व्यापार संघ का विरोध प्रदर्शन आज बुधवार को भी जारी रहा । सभी व्यवसाइयों ने चौराहे पर प्रशासन को सद्बुद्दि यज्ञ के माध्यम से चेताया।
गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा निजी ट्रावेल्स बसों की नगर प्रवेश पर रोक लगा दी है, जिससे ट्रावेल्स व्यवसाइयों और आम जनता को काफी परेशानी उठानी पढ़ रही है । प्रशासन के इस फरमान को प्रशासन और यातायात पुलिस की मनमानी बताते हुए ट्रावेल्स व्यवसाई व् उदियापोल के व्यापारी पिछले तीन दिन से प्रदर्शन कर रहे है । आज भी ट्रावेल्स और टूरिस्ट व्यवसायी ने प्रशासन और यातायात पुलिस के खिलाफ अपना प्रदर्शन अध्यक्ष पारस सिंघवी के नेतृत्व में किया और उदियापोल तोप सर्कल पर प्रशासन को सदबुद्धि देने हेतु आज सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया । यातायात पुलिस के इस रवैये से क्षुब्ध होकर उदियापोल के एक ठेला व्यवसायी ने अपना सर मुंडवाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया और साथ ही प्रशासन को चेताया की अगर समय रहते व्यापारियों की मांगे नहीं मांगी गयी तो आने वाले दिनों में भूख हड़ताल पे उतरने से व्यापारियों को रोक नहीं पाएंगे ,इस सदबुद्धि यज्ञ में ट्रावेल्स व्यवसाइयों व उदियापोल के सभी व्यापारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। ट्रावेल्स एसोशिएसन के प्रवक्ता रोशन मेहता ने बताया की ऐसी क्रम में गुरूवार सुबह ११;३० बजे उदियापोल से एक विशाल व्यापारियों का समूह माननीय जिलाधीश महोदय और पुलिस अधीक्षक महोदय को पुनः ज्ञापन देने जायेंगे,फिर भी इनकी मांगो को नहीं माना गया तो आंदोलन को उग्र रूप देने में व्यापारी नहीं हिचकिचाएंगे, इस अवसर पर ट्रावेल्स के अब्दुल सलाम खान रमेश बाबेल विपिन शर्मा कादर खान मनोज शास्त्री राजेश विधानी रफीक भाई टूरिस्ट बस से नाहर सिंह ऋषभ जैन लालजी भाई श्याम जी और अनेको पदाधिकारी मौजूद थे भूरालाल नागदा मोहन माली मुरली वैष्णव आकाश खातुरिया प्रताप सिंह गोपाल डांगी सोहन बांगड़ सुरेश दलाल नूर भाई और ठेला व्यवसायी उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...