उदयपुर । अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के गुलाबबाग पावर हाउस के अधीन खांजीपीर में आकड़ी डालकर लिए गए करीब 300 से 400 अवैध कनेक्शन सोमवार को सहायक अभियंता जीडी वैष्णव के निर्देशन में हटाए गए। बाद में क्षेत्रवासियों ने विरोध जताया और रास्ता भी जाम किया समझाइश के बाद पटेल सर्कल बिजली विभाग ऑफिस में दो दिन के केम्प में वैध कनेक्शन दिए जायेगें |
शहर के कई हिस्सों में लंबे समय से बिजली चोरी की जा रही थी जिसको लेकर आज बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देशन में अवैध कनेक्शन हटाने की गई इस कार्रवाई की गयी | कार्रवाई के के दौरान पुख्ता पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। एक साथ की गयी कार्रवाई से नाराज क्षेत्रवासी मौके पर जुट गए थे और उन्होंने रास्ता जाम कर दिया था। बाद में मोके पर पहुंचे पूर्व पार्षद राजेश सिंघवी ने भी कनेक्शन काटे जाने का विरोध किया और कहा कि लम्बे अरसे से यहाँ के निवासी बिजली के वैध कनेक्शन के लिए बिजली विभागों के चक्कर काट रहे है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती | और नियम पुरे करने के लिए इतने कागज़ और जटिल प्रक्रिया बताई जाती है कि जनता चक्कर काट के रह जाती है | मौजूद अधिकारियों ने समस्या का समाधान निकालते हुए कहा कि अगले दो दिन मंगलवार और बुधवार को पटेल सर्कल स्थित बिजली विभाग के ऑफिस में तुरंत कनेक्शन का केम्प लगाया जाएगा और फ़ार्म जमा करवाने के २४ घंटे के भीतर वैध कनेक्शन दिया जाएगा |
उल्लेखनीय है कि गत 19 जनवरी को अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक का पद संभालते ही हेमंत गेरा ने डिस्कॉम की आय बढ़ाने, बिजली चोरी रोकने तथा बकायादारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।