उदयपुर | हेयर स्टाइलिंग में अपने फैन से देश विदेश में कई अवार्ड प्राप्त करने वाले युवाओं को गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय प्रशंशा पत्र नहीं देने पर
हेयर एण्ड ब्यूटी ऑर्गेनाईजेशन (एच.बी.ओ) अध्यक्ष व ऑल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएशन के राष्ट्रिय महासचिव अशोक पालीवाल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया तथा मांग की हेयर कटींग व मेकअप करना को भी एक कला है, और इस कला को सम्मान मिलना चाहीएँ।
हेयर एण्ड ब्यूटी ऑर्गेनाईजेशन (एच.बी.ओ) अध्यक्ष व ऑल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएशन के राष्ट्रिय महासचिव अशोक पालीवाल ने आज जिलाध्यक्ष महोदय को उनके कार्यालय मे जाकर ज्ञापन दिया | पालीवाल ने कहा कि हेयर स्टाईलिंग के क्षैत्र मे उदयपुर के यूवक-यूवतियो ने पहली बार अन्तर्राष्ट्रिय अवार्ड जित कर, एक नये इतिहास का निर्माण किया है, इसके चलते लाखो यूवक-यूवतियाँ हेयर कटींग व्यवसाय की और आकृषीत हो रहे है, और इस कला को सम्मान की दृष्टी से देखा जाने लगा है, पुष्कर सेन, कमलेश सेन व स्वेताशा पालीवाल द्वारा अन्तराष्ट्रिय स्तर के अवार्ड प्राप्त किए है उनको प्रशंसा – पत्र मिलना चाहीएँ यह जिला प्रशासन का कर्तव्य बनता है | पालीवाल ने इस बात पर चिन्ता व्यक्त की कि 66 वे गणतन्त्र दिवस के अवसर पर शहर की उभरती हुई प्रतिभाओ को प्रशंसा-पत्र देने से क्यों वचित रखा गया। जबकी देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी देश के भविष्य को प्रोत्साहीत कर रहे है, यहा तक कि अमरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी भारत आकर देश के बच्चो से मिलते है, और भविष्य के लिए नई राह दिखाते है |
अशोक पालीवाल ने जिला कलेक्टर से मांग की है, कि किस तरह के कारणो के चलते इस तरह के भेदभाव हो रहे है, कई बरसो की मेहनत के बाद प्रतियोगीता मे जाकर एवार्ड जिते जाते है, एच.बी.ओ के राजेन्द्र सेन, मन्जु शर्मा गोवर्धन सेन, सेन क्षौर कलाकार मण्डल के महासचिव शम्भूलाल सेन व संरक्षक श्याम लाल सेन ने जिला प्रशासन के निर्णय पर चिन्ता व्यक्त करते हुए मांग की है, कि हेयर कटींग व मेकअप करना भी एक कला है, और इस कला को सम्मान मिलना चाहीएँ।
हेयर कटींग एक कला है – फिर सरकारी भेदभाव क्यो ?
Date: