उदयपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “क्लीन सिटी ग्रीन सिटी” का संदेश लेकर दाउदी बोहरा समाज के 53वें धर्म गुरु सैयदना मौलाना मुफद्दल भाईसाहब पांच दिवसीय वागड़ दौरे पर २१ जनवरी को आ रहे हैं। इसको लेकर बोहरा समाज में काफी हर्ष है। सैयदना की मजलिस में जाने के लिए यहां पर तैयारियां जोरों पर चल रही है। गौरतलब है कि धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल भाई साहब ने पिछले दिनों प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की थी और उनकी और से चलाए जाने वाले स्वच्छता अभियान को पूरा समर्थन देते हुए इसको आगे बढ़ाने के लिए सहयोग की बात भी की थी। उसके बाद धर्मगुरु का यह पहला दौरा है, जिसमें वे प्रधान सेवक के स्वच्छता अभियान का संदेश लेकर अपने अनुयायियों के बीच पहुंचेंगे। आमिल शेख मोहम्मद भाई पेटी वाला ने बताया कि आका मौला शहर को हरा-भरा और साफ-सुथरा बनाने का संदेश देंगे और उनके साथ इस कार्य के लिए विशेष टीम भी मुंबई से बांसवाड़ा आ रही है, जो इस अभियान का बढ़-चढ़कर प्रचार करेगी और हर आने वाले अनुयायी को स्वच्छता के लिए वचनबद्ध करेगी।
उदयपुर बोहरा समाज में हर्ष : धर्मगुरु सैयदना के वागड़ क्षेत्र के पांच दिवसीय दौरे को लेकर उदयपुर के दाउदी बोहरा समाज में काफी हर्ष है। समाज के प्रवक्ता अली कौसर ने बताया कि वागड़ जाने के लिए समाज के कई लोग तैयार है
और उन्होंने पांच दिन वागड़ में ठहरने के इंतज़ाम भी कर रखे हैं। कौसर ने बताया कि हर्ष की बात है कि सैयदना का वागड़ क्षेत्र का यह पहला दौरा है और वागड़ एक तरह से मेवाड़ का ही एक भाग है। पता चला है कि सैयदना 21 जनवरी को निजी यान से बांसवाड़ा पहुंचेंगे तथा इस दौरान वे सागवाड़ा, गालियाकोट जाएंगे। बांसवाड़ा में 24 जनवरी को विशेष प्रवचन का कार्यक्रम रखा गया है।
बांसवाड़ा में सैयदना देंगे क्लीन सिटी ग्रीन सिटी का संदेश
Date: