उदयपुर। शहर में पुलिस और कानून व्यवस्था को सुधरने को लेकर कुछ संगठनों ने विरोध में प्रदर्शन किया तो वहीँ पुलिस के समर्थन में भी कई संगठन खड़े हो गए और उन्होंने भी निजी स्वार्थ के चलते एक व्यक्ति द्वारा किये जा रहे पुलिस के विरोध का जम कर विरोध किया।
शहर में कानून व्यवस्था सुधारने और बढ़ रहे अपराध को कम करने की मांग को लेकर पिछले दिनों सोशल मिडिया पर “सेव उदयपुर” के बैनर तले खूब प्रचार किया जा रहा था। लेकिन इस मुहिम की हवा तब निकल गई, जब सोमवार को जिला कलेक्ट्री के बाहर मुट्ठीभर लोग ही इकट्ठे हुए। दरअसल सेव उदयपुर मुहिम के संयोजक प्रवीण रातलिया का कोई जमीन विवाद नहीं सुलटा तो रातलिया ने शहर के संगठनों और लोगों को जोड़ने के लिए स्वयंभू न्यायाधिश बनकर इस मुहिम का इजाद कर दिया। उनका मानना है कि शहर की पुलिस भुमाफियाओं और दलालों से मिली हुई है और थानों में ही अपराधों को जन्म दिया जा रहा है। जिला कलेक्ट्री के बाहर दो दर्जन लोगों की उपस्थिति ने यह साफ कर दिया कि रातलिया की इस मुहिम से शहरवासी सहमत नहीं है या सभी यह जान गए है कि रातलिया अपने निजी स्वार्थ हित के चलते सभी का सहयोग चाहते है। आज दिन में कलेक्टरी के बाहर आए इन लोगों ने जिला पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मुहिम से जुड़े सदस्यों ने कलेक्ट्री के बाहर जमा होने के बाद जिला पुलिस को कठघरे में खडा कर दिया ओर भूमाफियाओं के साथ पुलिस की मिली भगत बताते हुए पीडितों को न्याय नही मिलने की बात कही। बाद में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बुनकर को ज्ञापन सौंपा ओर शहर में कानून व्यवस्था में सुधार लाने की बात कही। इतना ही नही रातलिया का आरोप था कि अपराधियों की पुलिस सहायता कर रही है पीडितों को न्याय नही मिल रहा है। रातलिया ने चेतावनी भी दी है कि तीस दिनों में बदलाव नही आता है तो सैकडों की तादात में जिला कलेक्ट्री के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।
इधर सेव उदयपुर मुहिम के संयोजक पूरे जिले की पुलिस पर आरोप लगाते हुए पुलिस को दागदार बता रहे है वहीँ दूसरी और एक दर्जन से ज्यादा सामाजिक संगठनों ने प्रवीण रातलिया का जमकर विरोध करते हुए जिला पुलिस महानिरीक्षक और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा। सभी का कहना था कि रातलिया अपनी स्वार्थ सिद्धी के चलते लोगों को भ्रमित करके असामाजिक कृत्य कर रहे है। सभी ने रातलिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात
भी कही। ऐसे में व्हाट्स एप पर संचालित रोयल ग्रुप पर प्रवीण रातलिया ने सेव उदयपुर नाम से मुहिम में जुड़ने की बात कही तो कई सदस्यों ने इसका विरोध किया साथ ही भोपालपुरा सीआई चांदमल ने जब लिखा कि वर्दी मैरी दूसरी मां है उसके खिलाफ गाली कभी सहन नहीं करूंगा तो सभी सदस्यों ने सीआई की बात का समर्थन किया। बाद में प्रवीण रातलिया उस ग्रुप से हट गए लेकिन इससे पहले उन्होंने जो लिखा उससे साबित हो गया कि इस मुहिम से वह खुद की
स्वार्थसिद्धी ही चाहते थे।
स्वार्थ सिद्ध करने के लिए सोशल मिडिया पर ग्रुप बनाया और उतर गए मुटठी भर लोगों को लेकर पुलिस का विरोध करने।
Date: