उदयपुर। नए वर्ष में उदयपुर की एक बेटी झीलों की सफाई का संकल्प पूरा करेगी। आई आई एम कोजीकोड की छात्र शिप्रा अग्रवाल गोदरेज इण्डस्ट्री द्वारा प्रायोजित राष्ट्र स्तरीय ‘‘लिव आउट योअर ड्रीम’’ प्रतियोगिता की विजेता बनी है। शिप्रा को गोदरेज इण्डस्ट्री ने पुरस्कार स्वरूप डेढ लाख रूपये प्रदान किए हैं। गोदरेज आई आई एम के विद्यार्थियों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित करता है।
शिप्रा इस राशि को पिछोला झील की सफाई में समर्पित कर अपना ड्रीम को पुरा करने को संकल्परत है। बुधवार को तीन बजे शिप्रा सहयोगी संस्थाओं झील संरक्षण समिति, डॉ. मोहन सिंह मेहता मेमोरीयल ट्रस्ट, चांदपोल नागरिक समिति, झील हितेशी मंच, ज्वाला संस्थान की मदद से अपने अभियान की शुरूआत करेगी। अभियान के तहत गणगौर घाट एंव कुम्हारिया तालाब क्षेत्र मे नौ डस्ट बिन लगाए जाएगें। एक नाव व सफाई उपकरण भी गोदरेज की मदद से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
नए वर्ष मे उदयपुर की बेटी की पहल
Date: