उदयपुर। हज पर जाने के इच्छुक कई लोगों के लिए नई परेशानी खड़ी हो गई है। पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के बावजूद अब तक पासपोर्ट नहीं मिल पाया है और 15 मार्च तक पासपोर्ट नहीं बनवाया, तो हजयात्रा अटक सकती है।
हज यात्रा के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 15 मार्च है और शहर ही नहीं पूरे उदयपुर जिले और आसपास के डूंगरपुर, बांसवाड़ा आदि जगह कई ऐसे लोग है, जो अभी तक पासपोर्ट का ही इंतजार कर रहे हैं। पासपोर्ट ऑफिस जोधपुर होने से और भी अधिक परेशानी हो रही है। लोगों को बार-बार जोधपुर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। कई लोगों को तो पासपोर्ट का आवेदन किए हुए तीन महीने तक हो गए हैं और अभी तक उनका पासपोर्ट नहीं आया। कई लोगों की पुलिस इंक्वायरी तक नहीं आई। पुलिस इंक्वायरी आने के महीने भर बाद पासपोर्ट आता है। बिना पासपोर्ट के अब इन लोगों के लिए हज यात्रा करना मुश्किल हो गया है। क्योंकि आवेदन करने के लिए पासपोर्ट का होना जरूरी है।
स्टेट हज कमेटी के सदस्य हाजी शाहिद मोहम्मद का कहना है कि आवेदन करने के लिए पासपोर्ट जरूरी है। इसलिए बड़ी संख्या में लोग हज आवेदन फॉर्म भरने के लिए पासपोर्ट बनने का इंतजार कर रहे हैं। शाहिद मोहम्मद ने बताया कि 15 मार्च, 2014 तक जारी पासपोर्ट धारी व्यक्ति ही हजयात्रा का आवेदन फॉर्म भर सकता है।
हज यात्रियों की नई परेशानी
Date: