भारतीयों के लिए एक अच्छी खबर है, उनके चहेते चाचा नेहरू का विश्वविख्यात नेहरू जैकट दुनिया के टॉप टेन राजसी वस्त्रों में शामिल किया गया है। अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका टाइम ने दुनिया के टॉप टेन राजसी वस्त्रों में चाचा के जैकट को शामिल किया है।
इस लिस्ट में अमेरिका के रिक सांतोरूम के स्वेटर को पहले नंबर पर, फिदेल कास्त्रो के ट्रैक सूट को दूसरे, पश्चिमी देशों में पुरूष राजनेताओं के सूट को तीसरे, उत्तर कोरिया के किम जोंग के सफारी सूट और काले चश्मे को चौथे, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के कार्डिगन को पांचवें,चीनी नेता माओत्से तुंग माओ सूट को छठे, पं. नेहरू के जैकट को सातवें, गद्दाफी की पोशाक को आठवें, हिलेरी क्लिंटन के पैंट सूट को नौवें स्थान और अमेरिकी पूर्व गवर्नर सारा पालिन के चश्मे को 10वें नंबर पर रखा है।
टाइम ने लिखा है कि यह वो लोग है जिनके नाम से कपड़ो की पहचान होती है, जो लोगों के लिए आदर्श का काम करते हैं। इन लोगों ने इस बात को झूठा साबित कर दिया कि आदमी की पहचान उसके कपड़ो से होती है।