उदयपुर. लोकसभा चुनाव का प्रचार समाप्त होने से पहले-पहले मंगलवार को फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया लेकसिटी की सड़कों पर रोड शो करेंगी। वे मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर मीणा को वोट देने की अपील करेंगी। कांग्रेस के शहर जिला महासचिव दिनेश दवे ने बताया कि रोड शो दोपहर 1 बजे से जगदीश चौक से शुरू करेंगी। जगदीश चौक से खुली जीप में सवार होकर अभिनेत्री नेहा घंटाघर, मोती चौहट्टा, मालदास स्ट्रीट, बड़ा बाजार, भड़भुजा घाटी, भूपालवाड़ी, तीज का चौक, धानमंडी, मार्शल चौराहा, झीनीरेत, सूरजपोल, बापू बाजार होकर बैंक चौराहे तक आएंगी। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार अभिनेत्री नेहा धूपिया मंगलवार को सुबह विमान से उदयपुर आएंगी। एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से वे भीलवाड़ा रोड शो करने जाएंगी। मंगलवार शाम 6 बजे से प्रचार बंद हो जाएगा।
कांग्रेस के लिए नेहा धूपिया आज लेकसिटी की सड़कों पर करेंगी रोड शो
Date: