शहर में हल्की से तेज बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद एनडीआरएफ की टीम सक्रिय
उदयपुर.
लगातार हो रही बारिश से झीलों में पानी की आवक बनी हुई है। फतहसागर में दो तरफा पानी की आवक से जलस्तर 9.8 फीट हो गया है। सीसारमा साढ़े चार फीट तो मदार नहर साढ़े तीन फीट चल रही है जिससे पिछोला स्वरूप सागर का लेवल 11 फीट हो गया है। ऊपरी इलाके से हो रही पानी की आवक को देखते हुए स्वरूप सागर के चारों गेट खोल दिए हैं ताकि स्थिति नियंत्रण में रखी जा सके। चिकलवास भी ओवरफ्लो चल रहा है।
सीसारमा मदार में पानी की अच्छी आवक हो रही है। बुधवार शाम तक सीसारमा साढ़े चार फीट के वेग से चल रही है जिससे पिछोला का लेवल 11 फीट होने से ठीक पहले ही एहतियात बरतते हुए स्वरूप सागर के दो गेट 1-1 फीट और दो गेट आधे आधे फीट खोल दिए गए। सीसारमा में देवास-2 से पानी भी आ रहा है। देवास का एक इंच गेट खोल रखा है।
इधर, फतहसागर मे लिंक चैनल और मदार नहर से पानी की दो तरफा आवक बनी हुई है। फतहसागर का लेवल बुधवार शाम तक 9.8 फीट हो गया है। चिकलवास फीडर पर चादर चल रही है। रूवरूप सागर के गेट खोलने और चिकलवास का पानी सीधे आयड़ होते हुए उदयसागर में जा रहा है।
दिनभर हल्की से तेज बारिश का दौर जारी रहा। ऊपरी इलाके में अच्छी बारिश से पानी की आवक बढऩे से निचले इलाके मे बसी बस्तियों में हालात नहीं बिगड़े इस स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पिछोला स्वरूपसागर का लेवल को कम रखा जा रहा है जिससे उपर से ज्यादा पानी आने पर एकदम से हालात नहीं बिगड़े। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में फिर से भारी बारिश की चेतावनी दी है उसको लेकर एनडीआरएफ की टीम उदयपुर में सक्रिय हो गई है।