एनसीसी समूह मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में नेवी इकाई की 1 राज नेवल युनिट में एनसीसी के 65 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
1 राज नेवल युनिट एनसीसी के कमान अधिकारी कमाण्डर कृष्णा कुमार मेहता ने बताया कि प्रति वर्ष एनसीसी दिवस पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है । इस शिविर में उदयपुर की चारों एनसीसी युनिटों यथा 1 राज नेवल युनिट, 5 राज गर्ल्स बटालियन, 6 राज एयर स्क्वाड््रन एवं 10 राज बटालियन एनसीसी के लगभग 30 कैडेटों ने श्रक्तदान – महादानश् को ध्यान में रखकर बड़े उत्साह के साथ रक्तदान किया ।
रक्तदान शिविर में आर.एन.टी. अस्पताल के पैथोलोजी विभाग से डॉ. अभिलाषा गर्ग के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने रक्त संचय किया ।
शिविर के दौरान 1 राज नेवल युनिट से दीनदयाल शर्मा, नीतिश शर्मा, संदीप भारद्वाज, अजय सिंह जाट, 6 राज एयर स्क्वाड््रन एनसीसी से सुधीर कुमार वाजपेयी एवं 10 राज बटालियन एनसीसी से प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे जिन्होंने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
एन. सी. सी. कैडेटों ने किया रक्तदान
Date: