उदयपुर । अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के तत्वावधान एवं पायनियर एकेडमी शिक्षण संस्था उदयपुर द्वारा अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए आयोजित छह दिवसीय ’’ नई रोशनी शिविर ’’ का समापन समारोह बुधवार को पायनियर सीनियर सैकण्डरी स्कूल आजाद नगर में हुआ।
समापन समारोह की अध्यक्षता श्रीमती कृष्णा चौहान- जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (प्रथम) ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरत मेहता, उपनिदेशक माध्यमिक (शिक्षा) शिविर संरक्षक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रफीक अहमद खान, विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक माध्यमिक शिक्षा नरेश चन्द्र डांगी, श्रीमती शकीला अंसारी जिलाध्यक्ष राजस्थान अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ अति.जिला परियोजना समन्वयक आरएमएसए इकबाल मोहम्मद शेख, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी इसरार मोहम्मद शेख, डा.कुसूम लता सहायक कृषि अधिकारी लियाकत हुसैन निजी सहायक (मा.शि.) मांगीलाल मेनारिया थे।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने शिविरार्थियों को कुछ रचनात्मक कार्य करने की प्रेरणा दी। समारोह के दौरान शिविरार्थी शबनम बेगम, शबाना बानू एवं सविया खान आदि ने छह दिवसीय शिविर से प्राप्त नवीन ज्ञान व नवचेतना के बारे में जानकारी प्रदान की। शिविर प्रतिवेदन संस्था सलाहकार आरिप* बेग मिर्जा ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान शिविरार्थियों को मानदेय चेक भी वितरित किये गये। समारोह के अन्त में अतिथियों एवं शिविरार्थियों का आभार प्रदर्शन सना मिर्जा ने किया।प् ा*ार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी अल्पसंख्यक मामलात विभाग मोहम्मद सलीम शेख ने किया।
’’नई रोशनी’’ शिविर में अल्पसंख्यक महिलाओं ने जानी ज्ञान की रोशनी
Date: