उदयपुर। नेशनल फूटबाल टूर्नामेंट फुट्टा की ट्रॉफ़ी का विमोचन लक्ष्यराज सिंह मेवाड द्वार सिटी पैलेस के दरबार हॉल में किया गया।
आयोजनकर्ता जिनु के सैम्युल ने बताया कि गरीब और असहाय बच्चों की मदद के उद्देश्य से शहर में पहली बार नेशनल फुटबाॅल टूर्नामेंट का आयोजन किया जारह हैं। वी द पीपल्स बिल्डर और शालोम इंटरप्राइजेज के संयुक्त तत्वावधान में 4 से 6 जुलाई तक शहर के शिकारबाड़ी मैदान पर फुट्टा नेशनल फुटबाॅल टूर्नामेंट सीजन-3 होगा। टूर्नामेंट में कुल कुल 16 टीमें भाग ले रही है, इसमें उडीसा, चैन्नई के अलावा राजस्थान के कई शहरों से टीमें हिस्सा लेंगी। आज सिटी पैलेस के दरबार हॉल में फुट्टा ट्रॉफी का विमोचन उदयपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष लक्ष्यराजसिंह मेवाड ने किया। टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां जारी है, बाहर से टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमें बुधवार तक पहुँच जाएंगी। जिनके ठहरने की भी ख़ास व्यवस्थाएं कार दिए गयीं हैं ।
नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट फुट्टा 4 से 6 जुलाई को
Date: