उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान के सेवा महातीर्थ में एक नवम्बर से ग्यारह दिवसीय प्रोस्टेट व यूरोलाॅजी का विशाल शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में अमेरिका के नामचीन चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। इसमें 150 रोगियों का ओपरेशन किया जाएगा। बड़ी संख्या में मरीजों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। शिविर को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं।
सेवा परमोधर्म ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रषांत अग्रवाल ने शिविर से पूर्व आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि विष्व स्तरीय तकनीक, सुविधा और विषेशज्ञों वाले इस षिविर के प्रति लोगों में काफी जागरूकता देखी गई है। संभाग के आदिवासी ईलाके के सैकड़ों मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा। शिविर सेवा परमो धरम ट्रस्ट, नारायण सेवा संस्थान, समाज सेवी कान हसोमल लखानी हांगकांग, जीव सेवा संस्थान व सेवा सदन आई हाॅस्पिटल भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि शिविर के लिए अब तक 300 रोगियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इसमें करीब डेढ़ सौ मरीजों के ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। शिविर में प्रोस्टेट व यूरोलॉजी संबंधी समस्त समस्याओं के निदान के लिए 60 से अधिक पैरामेडिकल स्टॉफ सेवाएँ देंगे। शिविर हेतु 2 अत्याधुनिक ऑपरेशन थियटर एवं गहन चिकित्सा इकाई रोगियों के लिए तैयार की गई। सर्जरी के अत्याधुनिक उपकरण लेकर भोपाल की चिकित्सा टीम उदयपुर पहुँच चुकी है। जीव सेवा संस्थान व सेवा सदन आई हॉस्पीटल के भरत चावला ने बताया कि इस शिविर का मकसद उन निर्धन मरीजों की सेवा करना है जो लंबे समय से यूरोलॉजी संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं और महंगा उपचार करवाने में असमर्थ हैं।
कि इस मेगा शिविर में अमेरिका के जानेमाने अनुभवी यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर अमरसिंह के साथ ही डॉ. जितेन्द्र अमलानी, डॉ. सी. पी. देवानी, डॉ. राजेन्द्र पंजाबी, डॉ. सुधीर लोकवानी, डॉ. अमिश मेहता, डॉ. प्रशान्त जैन, डॉ. नीरज शर्मा एवं डॉ. विकास कौशिक अपनी सेवाएं देंगे।
नारायण सेवा संसथान यूरोलॉजी का विशाल शिविर आयोजित करेगा – निशुल्क होंगे ऑपरेशन
Date: