प्रतापगढ़. ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के प्रयास में नैनो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद कार पेड़ पर इस तरह अटक गई, जैसे वह पेड़ से उतर रही हो। चालक को सिर में मामूली चोटें आईं। हादसा प्रतापगढ़- रतलाम मार्ग पर चूपना से 2 किमी दूर फरेडी गांव के पास शनिवार रात 12 से 1 बजे के बीच हुआ। शनिवार रात को असावता निवासी मनीष मीणा (30) नैनो कार से रतलाम से असावता की ओर आ रहा था। चूपना में फरेडी गांव के पास दो ट्रैक्टर आगे चल रहे थे। इनको ओवरटेक करने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतर कर एक पत्थर से टकराई।
कार को देखने के लिए भीड़ लगी
हादसे में कार का अगला पहिया पत्थर पर चढऩे से कार करीब आधा फीट उछली और रोड किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। कार का पिछला हिस्सा पेड़ पर और आगे का हिस्सा जमीन पर टिक गया। रात का समय होने से आस-पास कोई नहीं था। मनीष जैसे-तैसे कर कार से बाहर निकला और अपने परिजनों को फोन कर घटना स्थल पर बुलाया। उसके बाद मनीष के परिजन उसे अस्पताल ले गए। मनीष के सिर और हाथ-पैर में मामूली चोटें आईं हैं। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मनीष को छुट्टी दे दी गई।
Hi Team Udaipur Post,
My self Govind Singh Rathore on behalf of Tourism Club of Udaipur.
Please note every year we have organized cricket tournament in udaipur and all hotelier,Travel agent ,guide association,shop keepers will participate in this tournament.
This year tournament will held from 28 April to 02 May.
We need your support regarding matches news,Photographs.
Please fell free and contact me for any assistance.
Kind Regards
Govind Singh Rathore
09829059317
e-mail- govindsa@gmail.com