उदयपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा डॉ$ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल द्वारा नमो सप्ताह के तहत आज सुबह सूरजपोल चौराहे पर नमो कैफे लगाया गया, जहां नमो चाय बनाकर लोगों को पिलाई गई। इस दौरान नमो कैफे में घरेलु गैस का उपयोग किया गया। चाय-पान के जरिए नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए एक बैनर पर जन सामान्य से हस्ताक्षर भी कराए गए। उक्त बैनर मोदी को भेंट किया जाएगा। मण्डल महामंत्री सुनील व्यास ने बताया कि मोदी कैफे कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा शहर जिला उपाध्यक्ष कुन्तीलाल जैन, विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष चंचल कुमार अग्रवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री तथा मुख्य अतिथि लाफ्टर शो फैम चिराग वाधवानी थे।
घरेलू गैस से बनी नमो चाय !
Date: