बीजेपी की पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी की ‘नमो चायÓ के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अब सियासी मैदान में ‘राहुल मिल्कÓ उतार दिया है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ‘राहुल मिल्कÓ के खूब चर्चे हो रहे हैं।
शहर में जगह-जगह राहुल गांधी की फोटो वाले गिलास में युवकों को दूध पिलाया जा रहा है। जिले के ग्रामीण इलाकों में भी यह कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। तर्क दिया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी की चाय से नौजवानों की सेहत खराब होगी, जबकि ‘राहुल मिल्कÓ से नौजवान पहलवान बनकर देश की रक्षा और उन्नति करेंगे।
Óनमो चायÓ का सियासी जवाब खोजने के लिए गोरखपुर के कांग्रेसियों ने यह तरीका खोजा है। पार्टी नेता रविवार को 50 लीटर दूध और राहुल की फोटो वाले गिलास लेकर गोलघर में इंदिरा गांधी की प्रतिमा के पास एकजुट हुए। इसके बाद उन्होंने रास्ते से गुजरने वाले लोगों को रोककर दूध बांटना शुरू कर दिया।
Date: