उदयपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से भाजपा कार्यालय में नमो युवा शंखनाद सम्मेलन का आयोजन किया गया। उसके बाद युवा मोर्चा द्वारा शहरभर में वाहन रैली निकाली गई। कल शाम को युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष युवा सुराज ज्योति कलश यात्रा लेकर पहुंचे थे।
आज सुबह पार्टी कार्यालय पर भारतीय जनता युवा मोर्चा का नमो युवा शंख नाद सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष डीडी कुमावत सहित प्रदेश के पदाधिकारियों ने भाग लिया तथा उन्होंने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से चुनाव में नरेंद्र मोदी को निश्चित रूप से प्रधानमंत्री के पद पर विजय दिलाने का संकल्प लिया। सम्मेलन में युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष डीडी कुमावत, प्रदेश महामंत्री विकास शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित भंसाली, गजपाल सिंह राठौड, यशपाल जाट, प्रदेश मंत्री श्रवणसिंह बगड़ी, प्रदेश कार्यालय मंत्री राजेश राजावत, संभाग प्रभारी अमित शर्मा शहर जिलाध्यक्ष जिनेंद्र शास्त्री उपाध्यक्ष लवदेव बागड़ी, जिला महामंत्री नरेश वैष्णव, युवा मोर्चा के प्रभारी मनोहर चौधरी, अशोक सिंघवी जिला महामंत्री नरेश वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष मयंक कोठारी, लवदेव बागड़ी, गोपाल जोशी, जितेश कुमावत, गिरिश शर्मा जितेन्द्र मारू, सोहनसिंह खरवड़, मोहन पटेल आदि मौजूद थे। सम्मलेन के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने शहरभर में वाहन रैली निकाली, जो पटेल सर्कल से शुरू होकर उदियापोल, सूरजपोल, बापूबाजार, देहलीगेट, शास्त्री सर्कल, दुर्गा नर्सरी रोड, बीएन कॉलेज हिरणमगरी होते हुए सवीना में समाप्त हुई। कल शाम को भाजयूमो के प्रदेश अध्यक्ष डीडी कुमावत युवा सुराज ज्योति यात्रा लेकर उदयपुर पहुचे थे, जिनका भाजयुमो के शहर जिलाध्यक्ष जिनेंद्र शास्त्री सहित सभी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया था।
रैली निकालकर किया नमो युवा शंखनाद युवा सुराज ज्योति कलश यात्रा का स्वागत
Date: