उदयपुर,ललित कला अकादमी द्वारा अगरतला में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में लेकसिटी की नाजि़मा रंगवाला पुत्री सालेह मोहम्मद रंगवाला को उनकी रेखाचितरीय कृति बॉडी विदाऊट सोल मोडरनिटी विदाऊट ह्युमेनिटी पर पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार उन्हें 54वें राष्ट्रीय प्रदर्शनी में अगरतला के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किया गया।
नाजिमा ने मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के ललित कला संकाय से अपनी स्नातक एवं स्नातकोत्तर की शिक्षा पूर्ण की है। नाजिमा को राजकीय स्तर पर पूर्व में भी कई उपाधि एवं छात्रवृति मिल चुकी है। उन्होंने कई शिविरों में हिस्सा लिया एवं स्वयं की चित्र प्रदर्शनी भी आयोजित की।
भाई जी जिस कारनामे के लिए खातून को एजाज़ से नवाज़ा गया– साथ में उस की तस्वीर भी आप को लगानी चाहिए थी?