कलर्स के धारावाहिक ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा सीजन 2 में उल्लास-उमंग पूरे जोरों पर है और इसकी वजह है बीरा (सिद्धार्थ अरोड़ा) और नाविका (जयश्री वेंकटरमनन) की शादी। एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को कबूल करने के बाद, बीरा और नाविका शादी के बंधन में बंधने और ‘आई डू’ कहने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। धारावाहिक में नाच और उल्लास-उमंग से भरपूर सगाई, संगीत और अन्य रीति-रिवाजों के भव्य समारोह हैं। पूरा कुनबा शादी को लेकर बहुत आनंदित है, खासतौर पर मोहन और मेघा जो खुश तो हैं लेकिन फिर भी उदास हैं कि उनकी बेटी की शादी हो रही है और वह उनसे दूर जाने वाली है। लेकिन इन सबके बीच, इस कहानी में एक नया मोड़ इंतजार कर रहा है।
पिछली कडिय़ों में उजागर हुआ था कि बीरा नाविका से शादी करके मोहन भटनागर (कुणाल करण कपूर) से बदला लेने के लिए अपनी मंशा के साथ अच्छे लडक़े की अपनी छवि को त्याग रहा है। हर कोई इस बात से बेखबर है कि उसके दिल में कितनी नफरत बसी हुई है। नाविका तक उसके लिए अपने बेशर्त प्यार और भरोसे की वजह से बीरा की मंशाओं को भांप पाने में असमर्थ है।