उदयपुर । नगर निगम में साधारण सभा की बैठक के दौरान कांग्रेसी पार्षद प्रतिभा राजोरा ने उद्यान समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण मोची पर पार्कों में लगाये जाने वाले कचरा डालने वाले पत्रों की बनावट पर विरोध जताया कि पार्कों में लगने वाले कचरा पात्र बन्दर नुमा है जिनके माथे पर तिलक लगा कर हनुमान होने का भ्रम पैदा किया गया यह हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है । बाद में प्रतिभा राजोरा , पार्षद शिप्रा उपाध्याय और भाजपा पार्षद अर्चना शर्मा हनुमान नुमा प्रतीत हो रहा कचरा पात्र सदन में लेकर आये और महापौर के सामने विरोध जताने लगे महापौर रजनी डांगी सभा ख़त्म कर बिना कोई जवाब दिए चली गयी तीनों पार्षद कचरा पात्र सहित कमिश्नर हिम्मत सिंह बारहठ के कक्ष में चली गयी और जमकर विरोध जताया और ठेकेदार के खिलाफ भावनाओं को आहात करने का मामला दर्ज करने की मांग की । बाद में तीनो पार्षद व् अन्य कई लोग जिला कलेक्ट्र से मिलने के लिए गए और उनसे इस मामले में शिकायत कर जिम्मेदार के खिलाफ कारवाई करने की मांग की ।
हनुमान जी नुमा कचरा पात्र को लेकर आक्रोश
Date: