उदयपुर | नगर निगम के महापौर चन्द्र सिंह कोठारी ने अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ मुहीम चला दी है | कल भटजी की बाड़ी व् अन्य जगह अवैध निर्माण पर निगम का हथोड़ा चला वही आज बीएन रोड पर भी अवैध रूप से जी प्लस थ्री के ऊपर की चौथी मंजिल पर निगम ने कार्रवाई करते हुए कार्रवाई की गयी |
गौरतलब है कि मददगार ने शनिवार को “दिखावा नहीं कार्रवाई कीजिये ” शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था जिसमे शहर में हो रहे अवैध निर्माण पर नव निर्वाचित महापौर चन्दर सिंह कोठारी का ध्यान आकर्षित किया था और महापौर ने निश्चित रूप से कारवबाई करने के लिए कहा भी था इसी अभियान के तहत महापौर के निर्देशों पर सोमवार से नगर निगम के अधिकारियों ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया | निगम ने आज कार्रवाई करते हुए बीएन रोड पर हितावाला बिल्डिंग में जी प्लस थ्री की स्वीकृति के बावजूद चौथी मंजिल भी बिना नियमन और अनुमति के बनाई जा रही थी, जो नोटिस देने के बावजूद भी निर्माण कर्ता ने काम नहीं रोका ना ही चौथी मंजिल पर बना निर्माण हटाया जिस पर निगम अधिकारियों और अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने कार्रवाई करते हुए चौथे मंजिल को तोड़ा | मंसूर अली हिता वाला ने २०१३ में गई प्लस थ्री के निर्माण की अनुमति ली थी जिसको जी प्लस थ्री में नियमन करने के लिए प्रार्थना पत्र दे रखा था जिस पर निगम की तरफ से कोई आदेश नहीं आया था फिर भी चौथी मंजिल का काम शुरू था |
भट्ट जी की बाड़ी में कार्रवाई : मददगार कि खबर लगाने के बाद निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी के निर्देश पर भट्टजी की बाडी में चन्द्रप्रकाश मुर्डिया द्वारा कराये जा रहे अवैध निर्माण पर निगम के दस्ते ने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया । मुर्डिया द्वारा स्वीकृति के विरुद्ध अतिरिक्त निर्माण किया जा रहा था जिसको पूर्व में भी नोटिस दिये गये थे । लेकिन नोटिस की पालना नहीं की गई और निर्माण कार्य जारी रखा गया । इस पर सोमवार प्रात: नगर निगम के राजस्व निरीक्षक नीतिश भटनागर के नेतृत्व में अतिक्रमण दस्ते द्वारा मौके पर जाकर भवन निर्माता द्वारा की गई सेन्टिग को निगम के कर्मचारियों द्वारा पूरा खुलवाया व सरकारी नाले पर बनाये गये शौचालय की दीवारों को तोडा गया वहीं भवन निर्माण काम मे आने वाली सामग्री को हटवाकर मौके से लोहे के गेट,एंगल, पतेडे आदि जब्त किये।
दूसरी कार्यवाही गोवर्धन विलास गांव में भगवतीलाल सुहालका द्वारा निर्माण कार्य करवाया जा रहा था जिस पर मौहल्लेवासियों की शिकायत पर जारी निर्माण के कार्य को रूकवाया गया। मौके पर सरकारी नाली टूटी पायी गई एवं निर्माण भी बिल्डिग लाईन से बाहर किया जाना पाया गया । जिस पर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने मौके पर से निर्माण के औजार जब्त किये तथा निर्माणकर्ता को भूमि संबंधित दस्तावेज कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
शहर से अवैध होर्डिग्स हटाए :महापौर चन्द्रसिंह कोठारी के निर्देश पर सूरजपोल चौराहे पर निगम की स्वीकृति बिना लगाए गये फलेक्सयुक्त होर्डिग को हटाया एवं सूरजपोल चौराहे पर ही स्थित जगदीश लॉज की बिल्डिग पर विशालकाय फलेक्स विज्ञापन होर्डिग को हटाया गया । साथ ही चौराहे पर धायभाई जी की बिल्डिग पर लगाये गये के फलेक्स होर्डिग हटाये गये।
अवैध निर्माण पर चला निगम का हथोड़ा
Date: