रविवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम महासभा राजस्थान ने आर.एन.टी. ब्लड बैंक, महाराणा भूपाल चिकित्सालय मे रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 31 लोगो ने रक्तदान किया और 80 लोगो ने अपने नाम का रजिस्ट्रेशन कराया कि जरूरत पडने पर तुरन्त रक्तदान करके जरूरतमंदो की मदद की जा सके। इस शिविर में अतिथि के तौर पर महिला कांग्रेस प्रदेश से शांता प्रिंस , दिनेश श्रीमाली, महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एस.के. पठान, प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष मौजूद थे। शिविर मे महिलाआं ने भी बढ चढ कर हिस्सा लिया। महासभा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हर 5 महिने मे किया जाता है। महासभा द्वारा अब तक 850 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है। महासभा हर धर्म, हर वर्ग के लोगो की जरूरत पडने पर रक्त देकर मदद करती है। इस मौके पर महासभा के हनीफ खान, करीना खान, नसीम बानो, मुबीन खान, मो. इमरान, याकूब खान, युसुफ मंसूरी आदि लोग उपस्थित थे।
ईद मिलादुन्नबी के मोके पर किया रक्त दान
Date: