उदयपुर। मुस्लिम महासभा राजस्थान द्वारा महाराष्ट्र के सांसदों द्वारा सदन में एक मुस्लिम कर्मचारी को जबरन रोटी खिलाकर रोजा तोडने पर मजबूर करने वाले सांसदों के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग को लेकर गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
मुस्लिम महासभा राजस्थान की ओर से प्रदेश यूथ संयोजक इरफ़ान मुल्तानी के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधि मण्डल अतिरिक्त जिला कलक्टर से मिला। ज्ञापन में उन्होंने मुस्लिम कर्मचारी मोहम्मद अरशद को जबरन रोटी खिलाने वाले सांसद राजन विचारे और उनके साथी सांसदों के खिलाफ कार्यवाही एवं सदस्यता रद्द करने की मांग की। इस अवसर पर हाफिज शाह, छोटु कुरैशी, अशफाक चंचल, इंतख्वाब हुसैन, युसुफ मंसुरी, याकुब खान, मोहम्मद सलीम, इरफान बरकाती आदि सदस्य उपस्थित थे।
रोज़े में जबरन रोटी खिलाने वाले सांसदों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
Date: