उदयपुर। मुस्लिम महासभा राजस्थान की ओर से रविवार को आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज, सभागार में ७ वां मुस्लिम प्रतिभा समान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड, अतिथि के रूप में सदर दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर असरार अहमद, सदर अंजुमन कमेटी चित्तौडगढ हाजी अब्दुल गनी शेख, प्रदेशाध्यक्ष मुस्लिम महासभा एस.के. पठान उपस्थित थे।
प्रोग्राम का आगाज सिद्दीक नूरी ने तिलावते कुरआन पाक से किया। अतिथियों का स्वागत इरफान मुल्तानी एवं मोईन रजा पठान ने माल्यार्पण कर किया।
इस कार्यक्रम में सदभावना, कौमी-खिदमात एवं खेल अवार्ड से १११ मुस्लिम प्रतिभाओं को समानित किया गया। सबसे पहले महाराज कुमार सा. लक्ष्यराज सिंह मेवाड द्वारा हकीम खां सुरी सदभावना अवार्ड के तहत पहल संस्थान की संस्थापक श्रीमती ज्योत्सना झाला, एडवोकेट राव रतन सिंह एवं पी.एस. खींची को दिए गए। कौमी खिदमात में याकुब मोहमद शेख एवं अन्य को दिए गए। खेल अवार्ड में सारा काजी जिन्होंने वेट लिप्टिंग में नेशनल गोल्ड मेडल प्राप्त किया है एवं मदनी शिफा को जुडो में जिला स्तरीय खेल के लिए व दो अन्य को भी समानित किया। इकबाल सक्का- सुक्ष्मतम कला, विनय भानावत डाक टिकिट व ७८६ नोटो का संग्रह, ताज मोहमद केबीसी विजेता, इमरान खान को राज्य स्तरीय स्केटिंग के लिए विशेष अवार्ड से नवाजा गया।
लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने इस अवसर पर कहा कि मेवाड में हिन्दु मुस्लिम एकता को बढावा देने के लिए अगर कोई भी प्रोग्राम होता है तो मेवाड राजघराना हमेशा उनके साथ है। उन्होंने महाराणा प्रताप और हकीम खां सूरी की हिन्दु मुस्लिम एकता की याद दिलाते हुए कहा कि आज भी इनकी तरह इस देश में ऐसे लोग मौजुद है जो इस तरह के कार्यऋम को आयोजित करके हमारे भाईचारे को बनाए हुए है।
उच्च शिक्षा में उच्च अंक पाने वाले को असरार अहमद सदर दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर ने डॉ. जाकिर हुसैन अवार्ड से नवाजा। उन्होंने अपने विचारों में वाजा गरीब की जीवनी पर रोशनी डाली और दरगाह पर आने वाले सभी धर्मों के जायरीन के भाईचारे के बारे में बताया और कहा कि मुस्लिम महासभा भी भाईचारे के लिए तत्पर है।
१२वीं में उच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों को प्रदेशाध्यक्ष मुस्लिम महासभा के एस.के.पठान ने नवाजा। ११.वीं में उच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों को हाजी उस्मान गनी शेख ने नवाजा। जिसमें नफीस अहमद को ९६ प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सभी मेहमानों ने हौंसला अफजाई की।
सभी अतिथियों को महासभा के संस्थापक युनुस शेख ने शुक्रिया अदा किया।