मुस्लिम समुदाय के षादी योग्य युवक युवतियो का राजस्थान का प्रथम संभागीय परिचय सम्मेलन का आयोजन मेराज फाउण्ड़ेषन के द्वारा अग्रवाल धर्मशाला उदयपुर में किया किया। चेयरमेन व मेनेजिंग ट्रस्टी इफ्तेखार अंसारी ने बताया की मेहमानो के स्वागत ईशाक पिनारा, मोहम्मद हुसैन सवीना व हाजी बदरूद्वीन ने किया । परिचय सम्मेलन का आगाज तिलावते कुरान से किया गया । परिचय सम्मेलन की पत्रिका हमसफर का विमोचन लायक अली खान ने किया। सम्मेलन में 450 युवक-युवतियो ने भाग लिया। आज सम्मेलन के दोरान 100 युवक युवतियो ने पंजीयन कराया। सम्मेलन में युवक युवतियो में बडा उत्साह देखा गया। विशेष रूप से युवतियो ने मंच पर आकर अपना परिचय व बायो डेटा बताया। अग्रसेन सहायता कोष ट्रस्ट के पदाधिकारी सुरेश गोयल ने इस सम्मेलन की सफलता पर शुभकामनाए दी, ओर कहा कि इस सम्मेलन में शादी के लिये जोड तैयार होने पर शादी में धर्मशाला निः शुल्क दी जायगी। सम्मेलन में भोजन की व्यवस्था जहीरूद्दीन सक्का द्वारा की गई।कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद सिद्दीक नूरी व नूरजहॉ खान ने किया। सम्मेलन में मोके पर पंजीयन का कार्य शैख यासर युनूस की देखरेख में हुआ। सम्मेलन में लगभग 20 जोडो के वालदेन ने रिश्तो के बारे में बात की ओर घर देखने के लिये दोनो ने एक दुसरे के घर आने की दावत दी है।
मिडिया प्रभारी मोहम्मद युनूस शैख ने बताया की सम्मेलन में उदयपुर संभाग के अलावा जोधपुर, भीलवाडा, सिरोही, माउण्टआबू ,मंदसौर, नीमच ,अजमेर व हेदराबाद के युवक-युवतियो ने भाग लिया। सम्मेलन में लियाकत अली खान, मोहम्मद असगर शैख, ईशाक पिनारा, मोहम्मद हुसैन सवीना , हाजी बदरूद्वीन, हाजी इसरार मोहम्मद शैख,मुजीब सिद्वीकी एवं मोहम्मद याकुब ने भाग लिया।
‘‘मुस्लिम परिचय सम्मेलन सम्पन्न,एक दूसरे की मुलाकात से ही बनते है रिश्ते ’
Date: