उदयपुर, । शहर के बीच मोती चोहट्टा में स्थित मंदिर को ताला तोड कर चोर चांदी की मुर्तिया, व अन्य सामान चुरा ले गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार तडके मोती चोहट्टा में स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर के चेनल गेट का ताला तोड कर अन्दर घूस कर चोर ३०० एवं ५०० ग्राम वजनी चांदी की भगवान लक्ष्मीनारायण की प्रतिमाएं तथा काष्ट की रजत जडित दो गायें चुरा ले गये। मंदिर धोबी समाज का है। सवेरे दर्शन करने आये भक्त ने समाज जन को एवं पुलिस को सूचना कर प्रकरण दर्ज करवाया। पूछताछ में पता चला कि तडके चार बजे भक्त दर्शन करने गया उस समय ताला लगा हुआ था। कुछ समय पश्चात अन्य भक्त के आने पर ताला टूटा हुआ मिला।