उदयपुर, शहर के गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ युवक पर प्राणघातक हमला करने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के ओडबस्ती मल्लातलाई निवासी अम्बाबाई पत्नी नंदा ओड ने एकलव्य कॉलोनी मल्ला तलाई निवासी विक्की पुत्र लाला, शौभालाल पुत्र मुन्ना, जस्सु पुत्र मुन्ना, रतनलाल पुत्र उदयलाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। १५ जून को पुत्र महेन्द्र व आरोपी वलिचा स्थित ढाबे पर खाना खाने के लिए गए। जहां किसी बात को लेकर कहासूनी होने पर आरोपियों ने पुत्र महेन्द्र के साथ मारपीट की तथा विक्की चाकू से हमला कर मोके से फरार हो गया। इसका पता चलने पर पुलिस ने घायल को एम बी चिकित्सालय मोर्चरी में रखवा परिजनों को सूचना कर मामला दर्ज किया। इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
प्राणघातक हमला
Date: