उदयपुर. हिरणमगरी इलाके में आपसी रंजिश से हुई मारपीट के दौरान एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, हितेश परदेसी अपने मित्रों के साथ सेक्टर तीन इलाके में स्थित नेमीनाथ कॉलोनी के मंदिर के पीछे बैठा था उस दौरान आधे दर्जन से ज्यादा लोगा वहां पहुंचे और हितेश पर तलवार और हॉकी स्टिक से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमलावरों ने हितेश के साथ जमकर मारपीट की, वहीं लेागों के जमा होने के बाद वे मौके से फरार हो गए।
इस दौरान हितेश को निजी चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर हिरणमगरी थाना पुलिस भी चिकित्सालय पहुंची और हितेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबी चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया। वहीं, हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के पास हितेश पर हमला करने वाले सभी आरोपियों की जानकारी आ चुकी है, ऐसे में अब उस आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि हितेश परदेसी के साथ कई लोगों की रजिंश थी और इसी के चलते उस पर यह हमला हुआ। पुलिस ने हितेश के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पोस्टमार्टम में हितेश के शरीर पर करीब एक दर्जन से ज्यादा चोटें सामने आई हैं जो धारदार हथियार से की गई है। हितेश के सिरए हाथ, पांव और शरीर के अन्य अंगों पर चोट के निशान घटना की भयावहता को साफ दर्शा रही है