Headlines :-
खबर 1 – 28 दिन बाद प्रकाश सेवक हत्याकांड का हुआ खुलासा,उधारी नही चुकाने की ओर लूटने की मंशा से की हत्या
खबर 2 – एक ही परिवार के प्रेमी युगल ने बदनामी के भय से एक साथ फांसी लगाकर दी जान,दोनों परिवारों ने एक दूसरे के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराया
खबर 3 – कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अब्यार्थियो के लिए महत्वपूर्ण सुचना 6,7 व 8 को आयोजित होनी है कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
खबर 4 – दिसंबर अंत तक बन जाएगा बोरेश्वर हाई लेवल पुल, 3 जिलों का सीधा संपर्क होगा
खबर 5 – स्कूलाें, काॅलेजाें, अस्पतालाें और सार्वजनिक स्थानों पर महिला हेल्पलाइन टीम के मोबाइल नंबर लिखेंगे,केअर ऑफ पुलिस सेक्रिफाइसेस की बैठक में लिया निर्णय, महिला सुरक्षा के लिए पुलिस की लेंगे मदद
खबर 6 – बहू काे ससुराल वालों ने दी धमकी, दस लाख रुपए नहीं लाई ताे घर पर नहीं रखेंगे पीड़िता ने पति सहित ससुराल के लाेगाें के खिलाफ दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस
खबर 7 – तेजपुर का रितिक साेशल मीडिया पर बना रहा स्कूप-वाइन लाखों में कमाई, महज 5 वीडियो से यूएई तक मिली पहचान
………………………………………………………………………………………………………………………….
खबर 1 – 28 दिन बाद प्रकाश सेवक हत्याकांड का हुआ खुलासा,उधारी नही चुकाने की ओर लूटने की मंशा से की हत्या
Udaipur. डूंगरपुर जिले की पुलिस की स्पेशल टीम व दोवडा थाना पुलिस ने करीब एक माह पहले हुए व्यापारी प्रकाश सेवक के ब्लाइंड हत्याकाण्ड का खुलासा कर दिया है | मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है | आरोपी ने उधारी चुकाने से बचने के लिए अपने एक साथी के साथ मिलकर व्यापारी प्रकाश सेवक की हत्या की थी | एसपी कालूराम रावत ने प्रेस वार्ता करते हुए मामले की जानकारी दी | एसपी रावत ने बताया की 4 अक्टूबर को सुबह दोवडा थाना क्षेत्र के मांडविया-बटिकडा मार्ग पर खलील निवासी प्रकाश सेवक का गला रेता हुआ शव मिला था | जिसकी सागवाडा में पीवीसी की शॉप थी | एसपी ने बताया की यूपी निवासी मोबिन ने करीब एक लाख का सामान प्रकाश से उधार ख़रीदा था | उसी उधारी से बचने व लूट की नियत से मोबिन ने अपने साथी राशीद के साथ मिलकर व्यापारी प्रकाश सेवक को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचा और 3 अक्टूबर को प्रकाश के सागवाडा से घर लौटते समय आरोपियों ने धारदार हथियार से प्रकाश का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी थी | मामले में पुलिस ने आरोपी मोबिन को गिरफ्तार कर लिया है | वही उसके साथ राशीद की पुलिस तलाश कर रही है |
खबर 2 – एक ही परिवार के प्रेमी युगल ने बदनामी के भय से एक साथ फांसी लगाकर दी जान,दोनों परिवारों ने एक दूसरे के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराया
Udaipur. निकटवर्ती गांव पंचायत बोसी में रविवार को सुबह खेतों के पास एक पेड़ पर युवक-युवती के शव फंदे से लटके मिले। पुलिस के अनुसार दोनों एक ही जाति और एक ही परिवार के थे। दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए। दोनों परिवारों ने एक दूसरे के खिलाफ किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं कराया है।निठाऊवा थाना अधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। युवक-युवती एक दूसरे से प्रेम करते थे लेकिन एक ही जाति और परिवार के होने के कारण आपस में शादी नहीं कर सकते थे। साथ ही परिवार वालों को भी उनके प्रेम प्रसंग का पता चल गया था। इस कारण दोनों ने बदनामी के भय के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटनास्थल पर पूर्व विधायक राइया मीणा, बोसी सरपंच मोहन मीणा, पूर्व उपसरपंच गजेंद्र सिंह रिंछा व ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे।
खबर 3 – कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अब्यार्थियो के लिए महत्वपूर्ण सुचना 6,7 व 8 को आयोजित होनी है कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
Udaipur. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा २०२० के सम्बन्ध में अब्यार्थियो के लिए महत्वपूर्ण सुचना आई है.6,7 व 8 नवम्बर को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित होनी है जिसमे बताया गया है की लिखित परीक्षा के दिन अभ्यार्थी के दोनों अंगूठो का उपयोग होगा और उसकी उपस्थिति एवं पहचान आदि के लिए बायोमेट्रिक/थंब इंप्रेशन आदि लिया जायेगा.अभ्यर्थियों को स्पस्ट निर्देश है की अभ्यार्थियों को अपने हाथ के दोनों अंगूठे स्वच्छ रखने है एवं अंगूठों पर मेहंदी, स्याही, पेंट ,रंग आदि लगा हुआ नहीं होना चाहिए .
खबर 4 – दिसंबर अंत तक बन जाएगा बोरेश्वर हाई लेवल पुल, 3 जिलों का सीधा संपर्क होगा
Udaipur. ग्राम पंचायत जगपुरा के बोरेश्वर में बांसवाड़ा डूृंगरपुर और उदयपुर जिलाें काे जाेड़ने वाला टू लेन हाई लेवल पुल दिसंबर में बनकर तैयार हो जाएगा। प्रोजेक्ट इंजीनियर अंकुर यादव ने बताया कि 58 करोड़ की लागत से बोरेश्वर में माही नदी पर बन रहे पुल की लंबाई 325 मीटर, चौड़ाई 12 मीटर और ऊंचाई 19 मीटर है। 25 मीटर की दूरी पर कुल 13 स्पाम लगाए गए हैं।पहले बांसवाड़ा के लोगों को डूंगरपुर या उदयपुर जाने के लिए अगरपुरा और लसाड़ा पुल से होकर जाना पड़ता था। अब बोरेश्वर में पुल बन जाने से घाटोल, धरियावद, पारसोला, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, गनोड़ा, निठाउवा, साबला, आसपुर, डूंगरपुर, उदयपुर की दूरी कम हो जाएगी। पहले जगपुरा और आसपास के गांवों के लोगों को माही नदी पार कर बोरेश्वर महादेव मंदिर दर्शन के लिए जाना पड़ता था। इस पुल के बन जाने से बोरेश्वर जाना आसान हो जाएगा। पहले लोग पानी में उतर कर नदी पार किया करते थे, लेकिन अब हाई लेवल पुल के निर्माण से इस पार से उस पार जाना बेहद आसान हो जाएगा। हाई लेवल पुल के निर्माण के साथ-साथ जगपुरा की तरफ 1200 मीटर, डूंगरपुर जिले के देवपुरा गांव से निठाउवा तक जाने के लिए 6.30 किलोमीटर और बोरेश्वर महादेव के लिए 3 किलोमीटर की सड़क भी बनाई जा रही है। प्रोजेक्ट इंजीनियर ने बताया कि दिसंबर अंत तक इस पुल का निर्माण पूरा होने की संभावना है। पुल सार्वजनिक विभाग सागवाड़ा की देखरेख में हो रहा है। जगपुरा की तरफ 1200 मीटर, डूंगरपुर जिले के देवपुरा गांव से निठाउवा तक जाने के लिए 6.30 किलोमीटर और बोरेश्वर महादेव के लिए 3 किलोमीटर की सड़क भी बनाई जा रही है।
खबर 5 – स्कूलाें, काॅलेजाें, अस्पतालाें और सार्वजनिक स्थानों पर महिला हेल्पलाइन टीम के मोबाइल नंबर लिखेंगे,केअर ऑफ पुलिस सेक्रिफाइसेस की बैठक में लिया निर्णय, महिला सुरक्षा के लिए पुलिस की लेंगे मदद
Udaipur. पुलिस थाना गढ़ी में झड़स गांव की एक विवाहित ने अपने पति सहित परिवार के अन्य लाेगाें के खिलाफ दहेज की मांग काे लेकर प्रताड़ित करने के आरोप में प्रकरण दर्ज कराया है। इसमें आरोप लगाए हैं कि पति योगेश बुनकर, रमणलाल बुनकर, लक्ष्मी पत्नी रमणलाल, ललित बुनकर, किरपा पत्नी ललित, प्रदीप पुत्र रमणलाल, नैना पत्नी प्रदीप, शांतिलाल पुत्र गमीरा, धापू पत्नी शांतिलाल बुनकर ने दहेज की मांग को लेकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित कर धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया। पीडि़ता ने बताया कि योगेश के साथ 3 जून 2015 को शादी हुई। 1 वर्ष तक अपने साथ अच्छा रखा, लेकिन उसके बाद अक्सर आए दिन मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। हर छोटी छोटी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा अाैर ताने मारे जाने लगे। चरित्र पर शक करते हुए झूठे लांछन लगाते हुए दहेज में रुपयों की मांग करने लगे और कहने लगे कि तेरे पिता सरकारी नौकरी में होते हुए भी हमें शादी के समय कुछ नहीं दिया है। इसलिए अब तेरे पिता के घर से नया मकान बनाने के लिए 10 लाख रुपए लेकर आ, नहीं ताे तुझे घर में नहीं रखेगे। 7 मई 2017 काे सुबह जब पीडि़ता की मां खेत में चारा लेने के लिए गई थी तब पति योगेश अाैर अन्य चार लाेगाें ने पीडि़ता की मां के साथ गालीगलौज अाैर मारपीट की। अगले दिन रात करीब 10 बजे फिर से आरोपी पीडि़ता के पिता के घर अाए मारपीट करने लगे।
खबर 6 – बहू काे ससुराल वालों ने दी धमकी, दस लाख रुपए नहीं लाई ताे घर पर नहीं रखेंगे पीड़िता ने पति सहित ससुराल के लाेगाें के खिलाफ दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस
Udaipur. केअर ऑफ पुलिस सैक्रिफाइसेस (कॉप्स) की बैठक रविवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश पाठक के सान्निध्य में हुई। इसमें संगठन की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही नई जिला कार्यकारिणी गठित करने पर विचार विमर्श किया गया। वहीं जिले के स्कूलों, कॉलेजों, दुकानों, अस्पतालों, मंदिरों समेत सार्वजनिक स्थानों पर कॉप्स द्वारा संचालित महिला हेल्पलाइन टीम के सक्रिय सदस्यों के मोबाइल नंबर प्रचारित और प्रसारित करने के लिए फ्लैक्स और स्टिकर्स लगाने का निर्णय किया गया। ताकि किसी भी महिला या छात्रा के साथ किसी भी प्रकार के छेड़छाड़, उत्पीड़न या अन्य कोई समस्या होने पर महिला हेल्पलाइन टीम को फ़ोन कर मदद मांग सके। जिससे उनकी समस्या का समाधान पुलिस के माध्यम से हो सके। इसके अलावा स्पीड से वाहन चलाने वाले चालकों को गिरफ्तार कर उनके लाइसेंस निरस्त करने, शहर में सभी ऑटो चालकों के ड्रेस कोड तय करने, उनके नाम और कोड की नेम प्लेट लगवाने, टैक्सी स्टैंड पर खड़े रहने वाले वाहनों के चालकों का फोटो गाड़ी के सभी कागजात संबंधित थाने में जमा कराने, ऑटो व टैक्सी वाहन चालकों के मोबाइल नंबर गाड़ी के पीछे बड़े अक्षरों में लिखने, नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर रोक लगाने, बालक बालिकाओं के लिए संस्कार शिविर आयोजित करने, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए काउंसलिंग करने, नशामुक्ति के लिए अभियान चलाने, शहर के बड़े बड़े मैदानों में अवैध रूप से अस्थाई रूप से रह रहे लोगों के टेंट हटवाने, नगर परिषद के माध्यम से कॉप्स टीम के नाम से एक चौराहा आवंटित करवाने समेत ,कॉप्स की प्रतिमाह बैठक आयोजित करने, बच्चों को खेल खेल में आनंददायी शिक्षा एवं संस्कार देने, अपनी संस्कृति का परिचय कराने समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में कॉप्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश पाठक, राहुल सर्राफ, हरीश सिंह पंवार, उर्विष पाठक, अमरीश पंचाल, भव्य पंड्या, अंजली खरबंदा, भुवनेश्वरी मालोत, खुशलता भट्ट, सोनल मूंदड़ा समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
खबर 7 – तेजपुर का रितिक साेशल मीडिया पर बना रहा स्कूप-वाइन लाखों में कमाई, महज 5 वीडियो से यूएई तक मिली पहचान
Udaipur. ऊपर वाले ने हर किसी काे हुनर दिया है। इसी हुनर की बदौलत कई अभावग्रस्त लाेगाें के भी कॅरिअर बनेऔर कई ऊंचे मुकाम हासिल किए। यह जरूरी नहीं कि हुनर विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में ही हाे, यह हुनर कला पर भी आधारित हाेता है। शहर के पास तेजपुर गांव का युवक अपने हुनर पर विदेशों में भी सुर्खियां बटौर रहा है। रितिक पुत्र प्रकाश राठौड़ इन दिनों साेशल मीडिया से लाखों रुपए कमा रहे हैं। रितिक का कहना है कि उनके वीडियो काे भारत के अलावा कतर, बांग्लादेश, पाकिस्तान, सउदी अरेबिया, यूएई, मलेशिया अादि देशों में भी काफी व्यूअर मिले हैं। रितिक द्वारा तैयार किए स्कूप और वाइन के वीडियो काे काफी सराहना मिल रही है। रितिक के चैनल के 1 लाख से अधिक सब्स्क्राइबर अाैर 1 कराेड़ से अधिक वीडियो व्यूअर हैं। रितिक काे इसके लिए यू ट्यूब की और से सिल्वर प्ले बटन से सम्मानित किया है। जिसमें सीईओ सूसन वाॅजसिस्की ने प्रशंसा पत्र भेजा है। रितिक का दावा है कि बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर जिले में वाे एकमात्र हैं जिसके वीडियो पर एक कराेड़ से ज्यादा व्यूअर हैं। खट्टा मीठा स्कूप पर ताे 82 लाख के करीब व्यूअर्स मिली। यही नहीं यह उपलब्धि रितिक काे महज अपने चैनल पर अब तक किए 5 वीडियो अपलोड के माध्यम से ही मिल गई है। रितिक ने बताया कि काॅलेज समय में दाेस्त लाेग वीडियो बनाते रहते थे, उन्हें देख देखकर ही शाैक बढ़ने लगा। इसके बाद दाेस्ताें के साथ एक वाइन तैयार किया, जिसे खूब पसंद किया गया। इसके बाद स्वयं के स्तर पर वीडियो तैयार किए। जिसमें कुछ दाेस्ताें की टीम काे जाेड़ा, स्क्रिप्टिंग, डायलॉग राइटिंग भी शुरू की। शाैक एेसा चढ़ा कि काॅलेज में बंक मार कर शूटिंग के लिए चले जाते थे। घर वाले इसे पसंद नहीं करते थे। हमेशा डांट डपट अाैर यहां तक की पापा ने ताे कई बार मारा भी था, लेकिन जब सफलता मिली ताे उन्हें भी खुशी हुई। पहला वीडियो चैनल पर रन शीर्षक का अपलोड किया था दाे साल पहले। सबसे ज्यादा खट्टा मीठा स्कूप काे सफलता मिली।
_____________________________________________________________________
Watch Full Video On YouTube –
Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber
Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost
(CBC Wire ) –https://www.facebook.com/cbcnewswire
Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/
(CBC Wire ) – https://www.instagram.com/cbcwire/