चाय की थडी पर भिडे दो छात्र गुट
दो दिन पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुई थी झडप
पांच सूत्रीय मांग को लेकर अडे मृतक के परिजन व कॉलेज छात्र
तीन कॉलेज छात्र हिरासत में
उदयपुर, एम.बी. कॉलेज के सामने दो छात्र गुटों में हुई कहासुनी के दौरान चाकू वार में एक छात्र की मौत हो गई व एक छात्र घायल हो गया। एहतियात के तौर पर कॉलेज प्रशासन ने कॉमर्स कॉलेज व विज्ञान कॉलेज में चल रही कक्षाओं को बंद कर कॉलेज को खाली करवाए। घटना के बाद एम.बी. चिकित्सालय व वारदात स्थल पर भारी बल जाब्ता तैनात कर दिया गया। पुलिस ने मामले में पुलिस ने तीन छात्रों को हिरासत में लिया है।
प्रकरण के अनुसार आज दोपहर एम.बी. कॉलेज के सामने एक चाय की थडी पर पाली हॉल बी.एन. हॉस्टल निवासी जयपाल सिंह अपने साथी जगदीश सिंह देवडा, जयपाल मेडतिया के साथ चाय पीने गया था। इसी दौरान दूसरे गुट के धर्मेश टांक, करन जाट, पर्वत सिंह राणा, करण मेघवाल, हरीश मीणा व अन्य साथियों में दो दिन पूर्व सांस्कृतिक समारोह के दौरान हुई कहासुनी की बात को लेकर भिडंत हो गई। इस दौरान दोनों गुट के छात्र आपस में सडक पर ही लडने लगे। एक गुट द्वारा चाकू निकालने पर छात्र इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान जयपाल सिंह पुत्र छगनपाल सिंह पदमपुरा एम.बी. कॉलेज मैदान के स्पोर्टस कॉम्पलेक्स की तरप* भागा। जहां हमलावर छात्रों ने उसका पीछा कर उस पर चाकू से वार कर दिए। घटनास्थल पर ही जयपाल के अत्यधिक रत्त* स्त्राव हो गया। उसे घायलावस्था में पहले एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के शव को एम.बी. चिकित्सालय मोर्चरी लाया गया। हमले में विरोधी गुट के धर्मेश टांक भी घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए एम.बी. चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। मृतक जयपाल सिंह बी.एन. कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था।
घटना की सूचना मिलते ही क्षत्रिय महासभा व बी.एन. संस्थान के छात्र भारी संख्या में अस्पताल परिसर में एकत्रित हो गए। घटना से आक्रोशित बी.एन. छात्रों द्वारा हत्यारों की गिरप*तारी, मृतक के बडे भाई को सरकारी नौकरी, दस लाख रूपये मुआवजा, पिता व परिवार को मुप*त मेडिकल सुविधा और आरोपी छात्रों को कॉलेज से निष्कासन की पांच सूत्रीय मांग पर लिखित में देने तक पोस्टमार्टम कार्यवाही नहीं करने पर अड गये। इस संबंध में मृतक का शव मोर्चरी में पडा है वहीं दूसरी ओर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारियों से वार्ता जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने चिकित्सालय पहुंच भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात करवाया है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हमलावरों की तलाश के लिए विभिन्न टीमें गठित कर विरोधी गुट के घायल छात्र धर्मेश टांक को हिरासत में लिया है।
घटना से माहौल तनावपूर्ण होता देख जिला कलक्टर विकास भाले एवं पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा सांय एम.बी. चिकित्सालय मोर्चरी पहुंच कर धरने पर बैठे लोगों को सरकारी सहायता ५० हजार देने तथा हमलावर धर्मेश टांक, भरत चौधरी, करण मेघवाल को गिरप*तार करने की जानकारी दी। लेकिन आक्रोषित लोगों ने घोषणा को नाकाप*ी बताते हुए मानने से इंकार कर दिया। शव एमबी चिकित्सालय मोर्चरी में पडा है। मांगे माने जाने पर मंगलवार को पोस्टमार्टम होने की संभावना जताई जा रही है।
१० छात्र निलंबितः घटना के बाद सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आई.वी. त्रिवेदी ने घटना की निंदा करते हुए छात्र अरविंद कोटेड, पर्वत राणा, हरीश मीणा, धर्मेश टांक, करण मेघवाल, भरत जाट, मयूरध्वज सिंह, गोल्डी उर्प* हर्षवर्धन सिंह केलावत, यशवंत चौधरी व योगेश को कॉलेज से निलंबित कर दिया है।
बंद करवाए कॉलेजः घटना के बाद एहतियात के तौर पर कॉलेज प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए विज्ञान महाविद्यालय व कॉमर्स महाविद्यालय में चल रही कक्षाओं का अध्ययन बीच में बंद कर कॉलेज को खाली करवा दिए।
दो दिन पूर्व हुई थीी कहासुनीः घटना की शुरूआत दो दिन पूर्व कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। जयपाल उस समय अपने साथियों के साथ कार्यक्रम देखने गया था। इसी दौरान उसकी हमलावरों से कहासुनी हुई थी। इस संबंध में पुलिस ने दोनों पक्षों की समझाइश की थी। रंजिशवश आज पुनः दोनों गुट आमने-सामने हो गए थे।
Apki kahasuni ki Gatna ko college prashashan ne serious liya hota to dukhad gatna gatit nhi hoti.