उदयपुर। सुखेर थाना क्षेत्र के चित्रकूटनगर स्थित श्मशान में भुवाणा निवासी खेमराज (55) पुत्र मेघा डांगी की हत्या के मामले में पुलिस ने डागलियों की मगरी निवासी प्रकाश उर्फ पकरिया पुत्र माणकलाल डांगी और कुमावतपुरा निवासी प्रदीप पुत्र मन्नालाल सेन को गिरफ्तार कर लिया हैं। पूछातछ में आरापियों ने हत्या की सुपारी देने वालों में मनोहरसिंह राव का नाम बताया है। इस मामले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंच ने आरोप लगाया है कि मनोहरसिंह को गलत फंसाया जा रहा है। मंच ने इस मामले में जांच अधिकारी बदलने की मांग की है, जिस पर एसपी ने मंच पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है।
इस मामले में सुपारी देने वाले आरोपी को लेकर सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंच के नेताओं ने पुलिस पर उसे जबरन फंसाने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच एएसपी स्तर के अधिकारी से कराए जाने की मांग की है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंच के महेश साहू के नेतृत्व में मंच के कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया कि भुवाणा निवासी खेमराज (55) पुत्र मेघा डांगी का डांगलियों की मंगरी में श्मशान घाट के समीप हत्या कर लाश फेंक दी थी। इस मामले में उसके भतीजे डागलियों की मगरी निवासी प्रकाश उर्फ पकरिया पुत्र माणकलाल डांगी और कुमावत पुरा निवासी प्रदीप पुत्र मन्नालाल सेन को गिरफ्तार किया। इन्होंने हत्या की सुपारी देने वालों में मनोहरसिंह राव का नाम बताया, जो गलत है। पुलिस जानबूझकर उसे फंसा रही हैं। इस मामले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
हत्या के मामले में फंसाने का आरोप
Date: