जमीन विवाद बताया जा रहा है हत्या का कारण, परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव उठाने से किया इनकार, पुलिस कर रही है समझाइश
उदयपुर। देबारी के सिनावतों का बाड़ा में सोमवार की रात एक वृद्ध किसान की पत्थरों से हमला कर हत्या कर दी गई। वृद्ध का चेहरा पत्थर मार-मारकर बिगाड़ दिया गया। मृतक के बेटे २२ अप्रैल को शादी होने वाली थी। मृतक के बेटे ने जमीन विवाद को लेकर पिता की हत्या के पीछे बड़े पिता पर शंका जाहिर की है। आज सुबह घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को परिजनों और ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव उठाने से इनकार कर दिया। पुलिस समझाइश के प्रयास कर रही है। पुलिस की डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंचकर पड़ताल में जुटी हुई है।
सूत्रों के अनुसार सिनावतों का बाड़ा (देबारी) निवासी माधवसिंह (६०) पुत्र मोड़सिंह बीती शाम छह बजे खेत पर गया था। रात को सवा नौ बजे उसे एक दुकानदार ने गांव में ही देखा था। रात दस बजे तक जब माधवसिंह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। आज सुबह माधवसिंह का शव उसके मकान से पांच सौ मीटर की दूरी पर एक खेत में पड़ा हुआ था। खेत में पड़ी लाश को देखकर गांव में सनसनी फैल गई। काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। पत्थरों से चेहरा बुरी तरह बिगाड़ दिया गया। हत्या की सूचना मिलते ही एएसपी सिटी डॉ. राजेंद्र भारद्वाज, डिप्टी माधुरी वर्मा, प्रतापनगर थानाधिकारी चंद्र पुरोहित, हिरणमगरी थानाधिकारी छगन पुरोहित, सूरजपोल थानाधिकारी रमेश शर्मा और भूपालपुरा थानाधिकारी चांदमल सांगरिया मौके पर पहुंचे। पुलिस पूछताछ में मृतक के बेटे सोहनसिंह ने बताया कि उसके बड़े पिताजी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, जो सालभर से न्यायालय में विचाराधीन है। सोहनसिंह ने पिता माधवसिंह की हत्या को लेकर बड़े पिता और उसके परिवार पर शंका जताई है।
डॉग स्क्वायड व एफएसएल पहुंची : ग्रामीणों और परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव को उठाने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों की मांग पर मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुलाया। पुलिस का डॉग और एफएसएल टीम घटनास्थल पर जांच में जुटी है।
खुशियों का इंतजार था, पर मातम आया : मृतक माधवसिंह के बेटे सोहनसिंह की २२ अप्रैल को शादी होने वाली थी। पुरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था, लेकिन बीती रात माधवसिंह की हत्या के बाद घर मे मातम छा गया। परिवार में रोना-धोना मचा हुआ है।
देबारी में वृद्ध किसान की हत्या
Date: