उदयपुर, हर साल की तरह इस साल भी तीसरा उर्स ए महबुबुल ओलिया हजरत ख्वाजा सुफी लियाकत हुसैन शाह उर्फ मुन्ने मियां साहिब का उर्स ११से १३ मई तक मुर्शीद नगर सेक्टर न. १२, सवीना मे आयोजित किया जाएगा। जिसमे दुर दराज से आये हुये अल्लामा हजरत सुफीइजम व रोहानियत पर तकरीर करेगे। कवालो द्वारा कवालिया पढी जाएगी
हजरत मोहम्मद नूरूल हसन शाह लियाकती ने बताया कि ख्वाजा सूफी लियाकम हुसैन उर्फ मुन्ने मिया सन् १९७२ ईस्वी मे अपने पीर हजरत ख्वाजा सुफी अब्दुल अजीज मियां अपने पीर की गद्दी संभाली थी। सन् २००७ मे दिल्ली के अपोलो हास्पीटल मे आपने बीमारी के चलते दुनिया से रूकसत ले ली। तकरीबन ३५ साल तक गद्दी पर बिराजते हुये हिन्दुस्तान के कोने- कोने मे यात्राएं की और हजरत ख्वाजा गरीब नवाज अजमेरी र.अ.ल. के तरीके से सूफीइजम को हिन्दुस्तान में कौमी एकता का संदेश देते रहे।