Headlines :-
खबर 1 – शहर में फिर चला नगर निगम का हथोड़ा रेगर कॉलोनी में हुयी कार्यवाही
खबर 2 – सुविवि के प्रतिनिधिमंडल ने किया ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का अवलोकन, शैक्षणिक आदान-प्रदान के लिए एमओयू
खबर 3 – सुविवि- तीन महीने में तीसरी अकेडमिक कौंसिल की बैठक आज
खबर 4 – उदयपुर में रात आठ से सुबह छः बजे तक शहर में पसरता है सन्नाटा
खबर 5 – कोरोना और घातक:100 नए रोगी मिले, चार दिन में कोरोना का तीसरा शतक, एक्टिव केस फिर 500 पार, एक और मौत
…………………………………………………………………………………………………………………………
खबर 1 – शहर में फिर चला नगर निगम का हथोड़ा रेगर कॉलोनी में हुयी कार्यवाही
Udaipur. शहर में अतिक्रमण को लेके निगम का हथोड़ा फिर से चल पड़ा है. चुनावी माहौल को देखते हुए अतिक्रमण की भरमार है। और क्युकी प्रशाशन चुनाव की व्यवस्था में जूटा रहता है बस अतिक्रमियो के लिए ये वक्त बिलकुल सही लगता है। और बस शहर में बिल्डिंग्स कड़ी हो जाती है ,सड़के और सकरी होने लगती है ,सारे निर्माण कार्य धड़ल्ले से चलने लगते है। पिछले कुछ समय से नगर निगम अतिक्रमण को लेकर काफी गंभीर हो गया है। इसके तहत आये दिन नगर निगम के अतिक्रमण रोधी दस्ते की कार्यवाही सुनने को मिल रही है। इसी क्रम में आज अतिक्रमण निरोधी दस्ता पंहुचा रेगर कॉलोनी। यहाँ पर हलके फुल्के विरोध के बाद रोड पर जमे टायर विक्रेताओं के हज़ारो टायर जब्त कर लिए गए। खबर लिखे जाने तक नगर निगम की कार्यवाही जारी थी।
खबर 2 – सुविवि के प्रतिनिधिमंडल ने किया ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का अवलोकन, शैक्षणिक आदान-प्रदान के लिए एमओयू
Udaipur. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के एक प्रतिनिधिमंडल ने आबूरोड स्थित ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से शैक्षणिक आदान-प्रदान के उद्देश्य से परिसर का अवलोकन किया एवं अधिकारियों से वार्ता की। ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम को मान्यता प्रदान करने सांकेतिक सम्बद्धता देने एवं शैक्षणिक आदान-प्रदान के लिए एक एमओयू करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय की ओर से बोर्ड ऑफ मनेजमेंट के सदस्य प्रो साधना कोठारी एवं प्रो घनश्याम सिंह राठौड, कॉमर्स कॉलेज के डीन प्रो पीके सिंह, बैंकिंग प्रशासन विभाग के प्रो शूरवीर सिंह भाणावत, पत्रकारिता एवम जनसंचार विभाग के प्रभारी डॉ कुंजन आचार्य एवं डिप्टी रजिस्ट्रार मुकेश बारबर ने परिसर का निरीक्षण एवम अवलोकन किया एवं वहां टीवी स्टूडियो, रेडियो स्टेशन एवम अन्य संसाधनों का अवलोकन किया। इसके साथ ही मीडिया विंग के चेयरमैन बीके करुणा भाई एवं एजुकेशन विंग के चेयरमैन बीके मृत्युंजय भाई से शैक्षणिक आदान-प्रदान को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस मुलाकात की रिपोर्ट मंगलवार को होने वाली एकेडमी कौंसिल की बैठक में रखी जाएगी।
खबर 3 – सुविवि- तीन महीने में तीसरी अकेडमिक कौंसिल की बैठक आज
Udaipur. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की एकेडमिक कौंसिल की बैठक मंगलवार को आयोजित होगी। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक बैठक होगी। आमतौर पर साल में एक बार होने वाली यह बैठक कुलपति प्रो सिंह के कार्यभार ग्रहण करने के 3 महीने में तीसरी बार हो रही है। इस बैठक में कुलपति धन्यवाद प्रस्ताव भी रखेंगे। उक्त बैठक में आगामी 22 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में दिए जाने वाले स्वर्ण पदक एवं पीएचडी डिग्रियों का अनुमोदन किया जाएगा, साथ ही अन्य शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक मुद्दों पर चर्चा होगी। दीक्षांत समारोह में कुल 96 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे साथ ही साल भर में पूरी हुई पीएचडी की डिग्रियों का वितरण होगा।
खबर 4 – उदयपुर में रात आठ से सुबह छः बजे तक शहर में पसरता है सन्नाटा
Udaipur. अँधेरी रातो में सुनसान राहो पर,,,,,,, अभी अगर रात को कही आप इमर्जेन्सी के कारण भी आप बाहर निकलेंगे तो आपके दिमाग में ये लाइन तो ज़रूर आ जाएगी। क्युकी कोरोना महामारी चल रही है और कोरोना के बढ़ते हुए केसेस को लेकर प्रशाशन फिर से मुस्तेद हो गया है। सभी को स्पष्ट आदेश है की सात बजे तक सभी अपने प्रतिष्ठान बंद करके किसी भी तरह आठ बजे तक अपने घरो तक पहुच जाये। केवल विवाह समारोह और इमरजेंसी सेवाओ व् बाहर से आने वालो के लिए रियायत दी गयी है.इस कारण सडको पर सन्नाटा पसर जाता है। ये सन्नाटा अब बढती हुयी ठण्ड के कारण भी हो जाता है क्युकी मौसम में अब ठंडक रहने लगी है। राते अब सर्द होने लगी हैं। लेकिन ठण्ड के कारण कोरोना के बढ़ने की भी आशंका है। इसलिए सावधानी ही उपाय है।
खबर 5 – कोरोना और घातक:100 नए रोगी मिले, चार दिन में कोरोना का तीसरा शतक, एक्टिव केस फिर 500 पार, एक और मौत
Udaipur. शहर में काेराेना दिन-प्रतिदिन घातक हाेता जा रहा है। साेमवार काे 100 नए मरीज मिले। पिछले चार दिन में यह तीसरी बार है, जब 100 या उससे ज्यादा मरीज मिले हैं। दीवाली बाद से शहर में 11 फीसदी की दर से नए मरीज मिले रहे हैं। रविवार काे काेराेना के 8 माह में सबसे ज्यादा 184 मरीज िमले थे। वहीं 18 दिन ऐसे आए जिनमें 100 से ज्यादा संक्रमित मिले।अब कुल रोगियाें की संख्या 8 हजार 785 हो गई है। संक्रमण से सोमवार को एक और महिला की मौत हो गई। कोरोना अब तक 152 जानें ले चुका है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि उदयपुर में अब कोरोना के एक्टिव केस फिर से 584 हो गए हैं, जिनमें से 445 संक्रमित होम आइसोलेशन हैं। शेष 139 संक्रमित विभिन्न कोविड हॉस्पिटलों में भर्ती हैं। ईएसआईसी कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित रेजीडेंसी राेड निवासी 68 वर्षीय महिला की सोमवार को मौत हो गई। ईएसआईसी कोविड हॉस्पिटल में सोमवार से डे केयर सेंटर शुरू हो गया। यहां ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं होने वाले संक्रमितों का सुबह 8 बजे से निशुल्क इलाज किया जाएगा। कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को अब कोविड हॉस्पिटल वेंटिलेटर, बाइपेप, ऑक्सीजन बेड और सामान्य बेड खाली नहीं होने के बहाने टरका नहीं कर सकेंगे। मरीजों को भी एक से दूसरे अस्पताल के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके लिए कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने वेबसाइट तैयार कराई है। इस पर सभी कोविड हॉस्पिटलों के लिंक हैं, क्लिक करते ही इनमें भर्ती संक्रमितों की संख्या सहित हर सुविधा-व्यवस्था की उपलब्धता सामने आ जाएगी। यही नहीं, हेल्पडेस्क पर क्लिक करते ही सभी कोविड हॉस्पिटलों के मॉनिटरिंग अफसरों के नाम और फोन नंबर भी मिल जाएंगे। कोई भी असुविधा होने पर संक्रमित या परिजन इनसे संपर्क कर सकेंगे। साइट पर कोरोना में होम आइसोलेशन गाइडलाइन, निजी अस्पतालों के लिए सरकार से स्वीकृत रेट लिस्ट, कोविड के बाद के लक्षण और प्रबंधन की गाइडलाइन भी है। वेबसाइट रोज तीन बार अपडेट होगी। रविवार सुबह पास के ही तालाब में संगीता का शव औंधे मुंह पड़ा मिला था। इस पर धंबोला पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को सीमलवाड़ा मोर्चरी रखवाया था।
____________________________________________________________________
Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/JCcebp6RgNw
Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber
Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost
(CBC Wire ) –https://www.facebook.com/cbcnewswire
Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/
(CBC Wire ) – https://www.instagram.com/cbcwire/