उदयपुर , । युग पुरुष महास्थविर मुनि श्री ताराचंद के 56 वें स्वर्गारोहण (स्मृति) दिवस पर यहाँ गुरु पुष्कर मार्ग स्थित श्री तारक गुरु जैन ग्रन्थालय में दिनांक: 26 नवम्बर 2012 सोमवार रात्रि 7.00 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। श्रमण संघीय सलाहकार दिनेश मुनि, डॉ. द्वीपेन्द्र मुनि व डॉ. पुष्पेन्द्र मुनि के पावन सान्निध्य में रात्रि में आयोजित होने वाले समारोह में उनके स्वर्गारोहण दिवस पर श्रावक – श्राविकाओं की उपस्थिति में सामूहिक रुप से नवकार महामंत्र महाजाप होगा। एक घंटे तक चलने वाले महाजाप के पश्चात् लक्की कूपन निकाले जाएगें एवं उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला जाएगा।
महास्थविर मुनि ताराचंद के बारे में –
मूलतः उदयपुर के सन्निकट बम्बोरा गांव में जन्में महास्थविर ताराचंद ने 10 वर्ष की अल्पायु में जैन भागवती दीक्षा अंगीकार की। श्रमण परम्परा का 64 वर्षों तक पालन करते हुए देश के विविध अचंलों में नग्न पांव पदयात्रा कर सत्य, प्रेम, अहिंसा व महावीर के सिद्धान्तों का प्रचार प्रसार करके लाखों मनुष्यों को व्यसन मुक्त बनाया। उल्लेखनीय है कि उपाध्याय पुष्कर मुनि ने अपने गुरु महास्थविर ताराचंद जी म. के नाम से वर्ष 1966 में उदयपुर शहर में श्री तारक गुरु जैन ग्रन्थालय की स्थापना की। साहित्यिक, सामाजिक, आध्यात्मिक, दार्शनिक और कथा साहित्य का सर्वश्रेष्ठ प्रकाशक ग्रन्थालय से 500 से भी अधिक ग्रन्थों का प्रकाशन हुआ है। साधना और सभा – संगोष्ठी के लिए स्थानक, कमरें और स्वाध्याय के लिए समृद्ध पुस्तकालय की स्थापना यहाँ की गई है।