Headlines :-
खबर 1 – 50 लाख की काेकीन तस्करी की आरोपी मुंबई की महिला उदयपुर में छिपी, गिरफ्तार,गाेल्ड लीफ हाेटल में फर्जी आईडी से रुकी थी महिला
खबर 2 – लेकसिटी में एक महीने में दूसरी हाई प्रोफाइल डेस्टिनेशन वेडिंग की तैयारी, तेलुगू एक्ट्रेस निहारिका 9 दिसंबर को लेंगी चैतन्य के साथ फेरे
खबर 3 – राज्यपाल कलराज मिश्रा ने किया मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में नवनिर्मित छह भवनों का ऑनलाइन उद्घाटन
खबर 4 – जानलेवा हमले में छह और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के आरोप में 8 गिरफ्तार
खबर 5 – जेल में गूंजी किलकारी,जेठ की हत्या की अभियुक्त ने दिया बेटी काे जन्म
…………………………………………………………………………………………………………………………
खबर 1 – 50 लाख की काेकीन तस्करी की आरोपी मुंबई की महिला उदयपुर में छिपी, गिरफ्तार,गाेल्ड लीफ हाेटल में फर्जी आईडी से रुकी थी महिला
Udaipur. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने अमेरिका से 502 ग्राम कोकीन मुंबई पहुंचाने के मामले में महिला अभियुक्त काे उदयपुर के गुलाब बाग राेड स्थित गाेल्ड लीफ हाेटल से बुधवार काे गिरफ्तार किया है। इस काेकीन की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई गई है। मुंबई के पालघर में नालगांव फिश मार्केट अर्नाल वसई राेड की रहने वाली आरोपी हेजल डाेनाल्ड काेरिया पत्नी डाेनाल्ड काेरिया को डीआरआई की सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर योगिता भांगरे ने गिरफ्तार किया। हेजल यहां फर्जी आईडी से एंड्रिया टेलिस नाम से रुकी हुई थी। गिरफ्तारी के बाद उसे जिला एवं सेशन न्यायालय में पेश किया गया।एक दिन की ट्रांजिट मंजूर होने पर टीम हेजल काे लेकर मुंबई रवाना हो गई। डीआरआई की तरफ से विशेष लाेक अभियाेजक प्रवीण खंडेलवाल ने पैरवी की। खंडेलवाल ने बताया कि अमेरिका की इंटेलिजेंस से डीआरआई काे सूचना मिली थी कि शिकागाे के त्रिनिदाद शहर से फिडेक्स नाम से पार्सल फ्लाइट से 16 नवंबर काे मुंबई आया है और मलाड टैंक राेड स्काई वाॅक कॉम्प्लेक्स में डिलीवर हुआ।टीम 17 नवंबर काे वहां पहुंची तो साेनिया के पास कोकीन का पार्सल मिला। साेनिया ने यह पार्सल एंड्रिया की बहन बनकर लिया था, लेकिन पूछताछ में उसने बताया कि वह एंड्रिया काे नहीं जानती। फिर बताया कि एंड्रिया काे पार्सल देना था, लेकिन वह उदयपुर में है। टीम को एंड्रिया की लाेकेशन उदयपुर में मिली। उसके साथ पति भी था।प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि हेजल और साेनिया एक साल पहले मुंबई जेल में थे। हेजल बच्चे के अपहरण और साेनिया धाेखाधड़ी के मामले में बंद थी। वहीं दाेनाें की पहचान हुई।
खबर 2 – लेकसिटी में एक महीने में दूसरी हाई प्रोफाइल डेस्टिनेशन वेडिंग की तैयारी, तेलुगू एक्ट्रेस निहारिका 9 दिसंबर को लेंगी चैतन्य के साथ फेरे
Udaipur. डेस्टिनेशन वेडिंग सिटी उदयपुर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के भाई अक्षत के बाद दिसंबर में एक और ऐसी ही मेगा वेडिंग की गवाह बनने वाली है। तेलुगू फिल्म अभिनेत्री निहारिका कोनिडेला 9 दिसंबर को यहां होटल उदय विलास में जेवी चैतन्य के साथ विवाह बंधन में बंधेंगी। निहारिका का फैमिली बैकग्राउंड भी फिल्मों से जुड़ा है।ऐसे में माना जा रहा है कि इस शादी में तमिल और दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे उदयपुर आ सकते हैं। दरअसल, निहारिका और चैतन्य की शादी का इन्विटेशन कार्ड इंटरनेट पर लीक हुआ है। सोशल मीडिया ने इसे हाथोहाथ लिया। कार्ड के मुताबिक निहारिका और चैतन्य की शादी 9 दिसंबर को शाम 7.15 बजे होगी, जिसके बाद रात 8.30 बजे डिनर होगा। इससे पहले 8 दिसंबर को हल्दी और संगीत सेरेमनी होगी। रिसेप्शन हैदराबाद में होगा। उदयपुर में दो दिन की सेरेमनी को लेकर होटल बुकिंग ऑनलाइन हुई है। सूत्रों का कहना है कि होटल उदय विलास मैनेजमेंट को फिलहाल मेहमानों की लिस्ट नहीं मिली है। यह जल्द ही तय होने की उम्मीद है। बता दें, निहारिका और चैतन्य की सगाई अगस्त में हैदराबाद के होटल में हुई थी। हैदराबाद में जन्मे चैतन्य गुंटूर आईजी जे. प्रभाकर राव के बेटे और बिजनेसमैन हैं। उन्होंने बिट्स पिलानी और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में यूजी और पीजी की पढ़ाई की है। निहारिका अभिनेता-निर्माता नागेंद्र बाबू की बेटी और सुपरस्टार चिरंजीवी, पवन कल्याण की भतीजी हैं। सुपरस्टार राम चरण और अल्लू अर्जुन भी निहारिका के कजिन लगते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाहुबली फिल्म की कामयाबी के बाद निहारिका और प्रभास की शादी की चर्चा थी, लेकिन एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस खबर को खारिज कर दिया था।लेकसिटी में पिछले दिनों ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के भाई अक्षत की शादी हुई थी। 11 नवंबर को अक्षत की मेहंदी की रस्म हुई थी और 12 को उन्होंने रितु के साथ फेरे लिए थे। शादी के दो दिन के कार्यक्रम यहां होटल लीला पैलेस में हुए थे। शादी के बाद भाई-भाभी और परिवार के साथ जिले के जगत गांव में कुलदेवी अंबिका के मंदिर भी दर्शन-पूजन के लिए गई थीं।
खबर 3 – राज्यपाल कलराज मिश्रा ने किया मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में नवनिर्मित छह भवनों का ऑनलाइन उद्घाटन
Udaipur. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में उच्चतर शिक्षा अभियान रुसा के तहत नवनिर्मित छह भवनों का ऑनलाइन उद्घाटन गुरुवार को दोपहर 12.50 बजे राज्यपाल कलराज मिश्रा ने किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने सभी का स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष प्रोफ़ेसर सीपी जोशी एवं उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर उपस्थित है।
खबर 4 – जानलेवा हमले में छह और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के आरोप में 8 गिरफ्तार
Udaipur. राउमावि सलूंबर मैदान में 15 नवंबर काे क्रिकेट खेलते समय गेंद की बात को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस ने जानलेवा हमले के 6 और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले 8 अभियुक्ताें काे गिरफ्तार किया। थानाधिकारी हनुवंतसिंह साेढा ने बताया कि जानलेवा हमले में शामिल सलूंबर तुर्की दरवाजा निवासी अशरद मिर्जा पुत्र शाहिद बेग मिर्जा, नावेद उर्फ जावेद पुत्र वाजिद खां, अरशद रजा पुत्र बसारत खां, मोहम्मद नवाज पुत्र हनीफ मोहम्मद, साहिल खान पुत्र मुस्तफा खान निवासी तुर्की दरवाजा सलूंबर और सवीना बरकत काॅलाेनी निवासी शादाब खान पुत्र जावेद खां को केवड़े की नाल से गिरफ्तार किया। उक्त मामले में मुख्य आरोपी मोहम्मद आदिल, मोनू उर्फ जेनुलहक अाैर मोहम्मद इरफान उर्फ इपु काे गिरफ्तार और एक बाल अपचारी को पहले ही डिटेन किया जा चुका है। साथ ही कस्बे में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करने पर सलूंबर तुर्की दरवाजा निवासी सरफराज शेख उर्फ सफा पुत्र रियाज शेख, मोहम्मद रज्जाक उर्फ राजा पुत्र अमीर मोहम्मद, नवाज खां पुत्र दिलावर खां, मोहम्मद परवेज उर्फ पिंटू पुत्र शब्बीर मोहम्मद, मोइन खां पुत्र मोहम्मद खां, साबिर पुत्र रुस्तम खान, मोहसीन अली पुत्र लियाकत अली और सलूंबर मुस्तफा काॅलाेनी निवासी रफीक मोहम्मद पुत्र निसार मोहम्मद को गिरफ्तार किया।
खबर 5 – जेल में गूंजी किलकारी,जेठ की हत्या की अभियुक्त ने दिया बेटी काे जन्म
Udaipur. हत्या के मामले में सेंट्रल जेल में अंडर ट्रायल महिला बंदी ने मंगलवार सुबह जनाना अस्पताल में बच्ची काे जन्म दिया। बुधवार काे बच्ची और मां के जेल पहुंचने पर स्वागत किया। अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि राजसमंद केलवाड़ा धर्मनाड़ी निवासी पनकी (20) पत्नी कालू राम भील ने बेटी काे जन्म दिया है। पनकी इसी साल 8 अक्टूबर काे हत्या के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में आई थी।उसे 16 नवंबर काे प्रसव पीड़ा हाेने पर जनाना हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां 17 नवंबर सुबह उसने बेटी काे जन्म दिया। बता दें कि 5 अक्टूबर काे केलवाड़ा थाना पुलिस ने पनकी काे जेठ की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था।
____________________________________________________________________
Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/LJK__O9Qi6c
Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber
Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost
(CBC Wire ) –https://www.facebook.com/cbcnewswire
Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/
(CBC Wire ) – https://www.instagram.com/cbcwire/