मुंबई. यहां के चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन में तैनात एक अधिकारी पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगे हैं। मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर महेश जाधव पर पीड़ित ने आरोप लगाए हैं कि वह पुलिस थाने क्षेत्र के लड़कों का जबरन यौन शोषण करता था। हैरानी की बात तो यह है कि वह इस घिनौनी हरकत को पुलिस स्टेशन में ही अंजाम देता था। इस दौरान इंस्पेक्टर जाधव महिला के कपड़े पहनकर बाकायदा तैयार होता था और फिर युवा लड़कों का यौन शोषण करता था। पुलिस विभाग ने अपने ही इंस्पेक्टर के खिलाफ लगे इन गंभीर आरोपों की जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर के शिकार हुए एक पीड़ित लड़के ने आरोप लगाया है कि ‘उसने पहले मुझे अपने केबिन में बुलाया और मुझसे छेड़छाड़ करनी शुरू की। इसके बाद उसने पुलिस यूनिफॉर्म उताकर महिला के कपड़े पहने। उसने ये कपड़े एक बैग के अंदर से निकाले थे। इसके बाद वह लिपस्टिक और काजल लगाकर टीवी के सामने डांस करने लगा। उसके बाद पुलिस वाले ने मेरे साथ गलत काम किया।’
कहा, थाने आते रहना नहीं तो…..
दरअसल पीड़ित लड़का अपने भाई के साथ हुए झगड़े के सिलसिले में पुलिस स्टेशन गया था। मुंबई के चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन में तैनात इंस्पेक्टर जाधव से उसकी मुलाकात हुई। जाधव ने पुलिस स्टेशन में उस लड़के को पहले डराया, फिर अगले दिन थाने आने के लिए कहा, साथ ही धमकी भी दी कि यदि वह अगले दिन नहीं आएगा तो उसे किसी मामले में फंसा देगा। अगले दिन वह लड़का डर के कारण पुलिस स्टेशन गया। जहां इंस्पेक्टर जाधव उसे पहली मंजिल पर बने अपने केबिन में ले जाकर उसका यौन शोषण किया।
कई और लड़कों को भी बना चुका है शिकार
पुलिस इंस्पेक्टर इससे पहले भी कई किशोरों को अपना शिकार बना चुका था। एक अन्य पीड़ित का कहना है कि वह अपना मोबाइल फोन गुम हो जाने की रिपोर्ट लिखवाने के लिए थाने आया था। उसके साथ भी जाधव ने वही किया जो वह अन्य लड़कों के साथ करता था। पीड़ित का कहना है कि पहली बार उसके साथ गलत काम करने के बाद इंस्पेक्टर ने उसे कई बार फोन करके बुलाया। पीड़ित का आरोप है ‘किसी केस में फंसने के डर के कारण मुझे आना पड़ा। इस तरह पिछले तीन महीनों में उसने मेरे साथ चार बार गलत काम किया।’
केस दर्ज , जांच शुरू
पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर आरोपी पुलिसवाले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस विभाग ने जाधव पर लगे इन आरोपों के बाद दस दिन के भीतर एसीपी से रिपोर्ट मांगी है।