उदयपुर। उरी में हिंदुस्तानी सेना के जवानों पर आतंकवादी हमले के बाद हर हिंदुस्तानी मुसलमान में पाकिस्तान के प्रति आक्रोश भरा हुआ है। उदयपुर संभाग में अलग अलग जिलों में जवानों के लिए मुस्लिम युवाओं द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर केंडल मार्च निकाले जारहे है। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ आरपार की लड़ाई के साथ पकिस्तान को उसकी औकात बता देने की मांग जोर पकड़ती जारही है। संभाग के बांसवाड़ा डूंगरपुर , चित्तौड़गढ़ और उदयपुर में मुस्लिम युवाओं द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर पाकिस्तान को जवाब देने की मांग की जारही है। गुरुवार शाम को भी उयदयपुर में सिलावट वाड़ी में युवाओं ने केंडल मार्च निकाल कर भारतीय सेना के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
आज शुक्रवार को भी राजस्थान मुस्लिम परिषद् ने पाकिस्तान द्वारा बार-बार देश में किये जा रहे कायरानों हमलो को लेकर ठोस जवाबी कार्यवाही की मांग को लेकर एक अभियान चलाया परिषद् के प्रदेश सचिव तबरेज खान ने पाकिस्तान की शाह पर बार-बार हो रहे आतंकी हमलों से देश की जनता मे आक्रोश व्याप्त है, जनता चाहती है कि आर-पार की लड़ाई लड़कर पाकिस्तान को उसकी औकात बता दी जाय। इसी मांग को लेकर राजस्थान मुस्लिम परिषद् आज पूरे प्रदेश में दहशतगर्दो को घर में घूसकर मारों की मांग करते हुए हस्ताक्षर व ज्ञापन अभियान चलाया जिसके तहत मांग के समर्थन में जुमे की नमाज के बाद उदयपुर चेटक स्थित पल्टन जामा मस्जिद के बाहर नमाजियों से मांग के समर्थन में हस्ताक्षर करवायें गयें। उदयपुर सहित जयपुर, जोधपुर, कोटा, भीलवाड़ा व नागौर जिलों में भी परिषद् की ओर से यह अभियान चलाया गया। इस अभियान में सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर करके समर्थन दिया। इस मौके पर साजिद हुसैन, सलिम रजा, इस्माईल खान, मोहम्मद हुसैन (मामा), सोहेल खान आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।