उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर को कृषि मे नवोन्मेशी तकनीकों के माध्यम से उत्पादन व ग्रामीण समृद्घि को बढाने के लिये प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं 2.11 लाख रूपये से सम्मानित किया गया हैै ।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल ने यह सम्मान ग्रहण किया । उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय को देश के 68 कृषि विश्वविद्यालयों में अव्वल रहने पर महिंद्रा एण्ड महिंद्रा लि. कम्पनी की महिंद्रा समृद्घि योजना के अन्तर्गत वर्ष 2014 का ’’कृषि शिक्षा सम्मान’’ प्रदान किया गया है।
नई दिल्ली के होटल अशोका मे आयोजित सम्मान समारोह मे माननीय कृषि राज्य मंत्री, भारत सरकार, श्री तारिक अनवर ने यह पुरस्कार महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल को प्रदान किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अनुसंधान व प्रसार शिक्षा निदेशक भी उपस्थित थे। उन्होंने विशेष रूप से कृषि मे नवोन्मेशी तकनीकों के माध्यम से उत्पादन व ग्रामीण समृद्घि को बढाने के लिये अधिष्ठाताओं एवं निदेशकों के कुशल मार्गदर्शन और सीताफल के प्रसंस्करण मे उद्यानिकी के डॉ. आर. ए. कौशिक व उनकी टीम व प्रतापधन पर आधारित आंगन की कुक्कुटशाला के लिऐ डॉ. एस. पी. टेलर व उनकी टीम को उल्लेखनीय योगदान हेतु बधाई दी। प्रो. गिल ने कुलपति सचिवालय मे आयोजित एक कार्यक्रम मे उपस्थित सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाताओं, निदेशकों, वरिष्ठ अधिकारियों व विभागाध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए कृषि क्षेत्र मे इसी प्रकार के सम्मान व पुरस्कार प्राप्त करने के लिये और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता भी जताई।
कृषि के क्षेत्र में नई तकनीक पर कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर को मिला प्रथम पुरस्कार
Date: