उदयपुर । महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन फुटबॉल स्पर्द्धा में डेयरी विज्ञान महाविद्यालय ने कृषि महाविद्यालय, भीलवाड़ा को 3-0 से शिकस्त दी। दूसरा मुकाबला वॉलीबॉल स्पर्द्धा में हुआ जिसमें डेयरी विज्ञान महाविद्यालय ने मात्स्यिकी महाविद्यालय को सीधे सेटों में 25-15 व 25-17 से पराजित किया। एक अन्य मुकाबले में राजस्थान कृषि महाविद्यालय ने अपने मैदान पर कृषि महाविद्यालय, भीलवाड़ा को सीधे सेटों में 25-9 व 25-17 से पराजित किया। प्रतियोगिता के कबड्डी मैच में मात्स्यिकी महाविद्यालय ने प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय को बेहद रोमांचक मुकाबले में 8 अंकों से मात दी। इस रोमांचक मैच के दौरान मात्स्यिकी महाविद्यालय के लखन लाल व रोहिताश यादव ने अपने से भारी खिलाडियों को पटखनी दी एवं विगत चैम्पियन टीम को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। वॉलीबॉल में छात्राओं के वर्ग में प्रौद्योगिकी महाविद्यालय ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में गृह विज्ञान महाविद्यालय को सीधे सेटों में 25-13, 27-25 से पराजित किया।
क्रिकेट के पहले सेमीफाईनल में मात्स्यिकी महाविद्यालय ने टॉस जीतकर प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया, जिसमें प्रौद्योगिकी महाविद्यालय ने 23.4 ओवर में 157 रनों का लक्ष्य दिया, प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शोएब खान ने 39 रनों एवं चन्द्रमोहन ने 46 रनों का योगदान दिया। मात्स्यिकी महाविद्यालय की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुनील चौधरी ने 5 एवं कुशांक ने 2 विकेट चटकाये। जवाब में मात्स्यिकी महाविद्यालय की टीम बल्लेबाजी करते हुए 57 रनों पर ढह गयी। प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की ओर से गेंदबाजी करते हुए नरेन्द्र रावत ने 3 विकेट, शुभम् ने 3 विकेट और चन्दन ने 2 विकेट चटकाये। इस तरह प्रौद्योगिकी महाविद्यालय ने 100 रनों से जीत दर्ज कर क्रिकेट के फाईनल में जगह बनायी।
अपराह्न में छात्राओं की एथेलेटिक्स स्पर्द्धा की शुरूआत हुई, जिसमें विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल के अध्यक्ष डॉ. वाई.सी. भट्ट ने छात्राओं से परिचय प्राप्त किया एवं छात्राओं को उद्बोधन दिया
MPUAT खेलकूद प्रतियोगिताओं का दूसरा दिन
Date: