उदयपुर। ऋषभदेव के पादेड़ी गांव में गुरुवार सुबह १०० से ज्यादा हथियारबंद लोगों ने मौताणे की मांग को लेकर चढ़ोतरा कर दिया । ये लोग सागवाड़ा गांव के रहने वाले थे। पिछले माह की २१ तारीख को पादेड़ी निवासी सोमालाल और उसकी भाभी अनिता की लाशें गांव में ही पहाड़ी पर मिली थी। शंका है कि दोनों ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी। दोनों के बीच अवैध संबंध थे, जिसका खुलासा होने के बाद दोनों ये कदम उड़ाया। इधर, मृतका अनिता के पीहर सागवाड़ा से पीहर पक्ष के लोग आज सुबह मौताणे की मांग को लेकर हथियार से लैस होकर पादेड़ी गांव पहुंचे। सूचना मिलने पर चार थानों की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने बाद में समझाइश कर ग्रामीणों को रवाना कर दिया। अधिकारियों ने चढ़ोतरा करने वाले ग्रामीण और परिजनों को आश्वासन दिया की इस मामले की जाँच के जायेगी और जो आरोपी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी ।
सूत्रों के अनुसार २१ मई को पादेड़ी (ऋषभदेव) निवासी सोमालाल पुत्र नानालाल और उसकी भाभी अनिता पत्नी स्वर्गीय रमणलाल की लाशें गांव की एक पहाड़ी पर संदिग्ध हालात में मिली थी। घटनास्थल के पास से जहर की एक शीशी भी मिली।
पुलिस को अंदेशा है कि दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है। पता चला है कि अनिता के पति रमणलाल की एक साल पहले रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। उसके बाद सोमालाल और अनिता के बीच अवैध संबंध हो गए, जिसका खुलासा पिछले माह परिजनों के सामने हो गया। दोनों ने बदनामी से बचने के लिए आत्महत्या कर ली। इधर, आज सुबह सागवाड़ा से आए मृतका अनिता के पीहर पक्ष का आरोप है कि अनिता की हत्या की गई थी। इस बात को लेकर पीहर पक्ष ने पादेड़ी गांव पर चढ़ोतरा करते हुए मौताणे की मांग की है। पादेड़ी सरपंच पति देवीलाल और सागवाड़ा के भूतपूर्व सरपंच थावरचंद, दोनों गांवों के मौतबिरों से समझाइश की। ग्रामीणों के हाथों में बंदुकें, कुल्हाड़ी, तलवारें और लाठियां हैं, जो पादेड़ी गांव में अलग-अलग टोलियों में बैठे थे। सूचना पर खेरवाड़ा, ऋषभदेव, पहाड़ा और बावलवाड़ा थाना पुलिस मौके पहुंच गई । पुलिस की चार जीपें और एक वैन मौके पर मौजूद थी, और अतिरिक्त जाब्ता भी बुलाया गया था। इस बीच ऋषभदेव एसडीएम और तहसीलदार भी वहां पहुंच गए हैं, जिन्होंने ग्रामीणों और अनिता के परिजनों को समझा कर आश्वासन देकर रवाना किया ।
हथियारबंद लोगों ने किया चढ़ोतरा
Date: