उदयपुर ,आलोक संस्थान, ईको क्लब, हेरिटेज क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय षिविर दिनांक 14 मार्च 2013 से 18 मार्च 2013 तक माउण्ट आबु के स्काउट गाइड ग्राउण्ड षिविर आयोजित किया गया जिसमें 150 बालक बालिकाओं ने भाग लिया।
दल को आलोक संस्थान के निदेषक डॉ. प्रदीप कुमावत ने झंडी दिखा कर रवाना किया।
पर्वतारोहण ट्रेकिंग पूरी कर वापस लौटाने पर बच्चों को सम्बोधित करते हुये आलोक संस्थान के निदेषक डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि आलोक संस्थान हमेषा से ही बच्चों के सर्वांगीण विकास करने के लिये ऐसे टेªकिंग केम्प में बच्चों को भेजता रहा है और आगे भी भेजता रहेगा।
डॉ. कुमावत ने कहा कि ऐसे षिविर बालकों के जीवन निर्माण के लिये आवष्यक है। इन गतिविधियों से ही बालकों की प्रकृति, मानसिकता, व्यवहार आदि में बदलाव आते है। वे चुनौतियों का सामना करने, उनसे लड़ने के लिये तैयार हो पाते है जो आवष्यक है।
इस अवसर पर ईको क्लब प्रभारी राजेष भारती ने बताया कि स्काउट गाइड की ओर से आयोजित इस पांच दिवसीय षिविर में बालकों ने बड़ी साहसिक गतिविधियाँ सम्पन्न की जिनमें उन्होंने डे-नाईट टेªकिंग की साथ ही होर्स राइडिंग, आर्चरी, राक क्लाबिंग, रिवार क्रासिंग, रेपलिंग, गन षूटिंग, टायर वॉल, टायर केव, एक्यूपमेंट एडवेंचर, केव क्रासिंग, बोटिंग आदि क्रियाएं की।
साथ ही बच्चों को ब्रह्म कुमारी केन्द्र, टॉड रॉक, गुरू षिखर, षान्ति षिखर, सन सेट पाईन्ट, ज्ञान सरोवर, गोधरा डेम, अचलगढ़, देलवाड़ा जैन मन्दिर, अर्बुदा देवी, नक्की झील साथ ही अनेक मुख्य स्थानों पर भ्रमण भी कराया गया व रात्रिकालिन ट्रेक पर बच्चों गुफाओं को पार किया जो बड़ा कठिन व साहसिक था।
इस दल में नवीन चौबीसा, गुलजारी लाल नागदा, गोपाल पालीवाल,पायल कुमावत, हेमलता कुमावत ने बच्चों के साथ भाग लिया।