उदयपुर, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल द्वारा भारतीय लोक कला मण्डल में सांस्कृतिक उत्सव बहुरंग का आयोजन किया जा रहा है। ९ से १३ जनवरी तक पांच दिवसीय कार्यक्रम में क्राफ्ट मेला, चित्रकारों की कार्यशाला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न राज्यों से आये कलाकार अपनी प्रस्तुति देगें।
आज से लगने वाला हाट लोक कला मण्डल के मेला प्रांगण में लगेगा जिसमें देश के कोने कोने से आये शिल्पकार अपनी स्टॉल लगायेंगे प्रांगण में करीब ४० स्टॉले लगेगी जिसमें उत्तरपूर्व राज्यों की बांस शिल्प,उडीसा, छत्तीसगढ का धातु शिल्प, आदिवासी पेन्टींग्स, मणिपुर का गुडिया शिल्प, उडीसा का धाम शिल्प आदि की स्टाले प्रदर्शनी सहित बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
कलाकार शिविर में मुख्य रूप से मिनिएयर पेन्टिंग्स से भित्ति चित्र आदि बनाने वाले राजस्थान सहित अन्य राज्यों के चित्रकार भाग लेगें। ११ से १३ जनवरी तक होने वाले सांस्कृतिक संध्याओं में उत्तर पूर्व,उडीसा का बाघ नृत्य बेस्ट बंगाल का धनु नृत्य, बुंदेला आदि के कलाकार अपने जलवे बिखेरेगें। कार्यक्रम प्रभारी सूधीर श्रीवास्तव ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधिन है एवं स्वायत्तशासी संस्थान है। जिसमें प्रदेशों का संकलन ही नहीं बल्कि गोष्ठियां, परिचर्चाएं,कला एवं शिल्प तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी समय पर किया जाता है। श्रीवास्तव ने बताया कि इस पांच दिवसीय उत्सव में प्रवेश निशुल्क रहेगा।