उदयपुर। कपासन की “बचपन प्ले एवं दीक्षा इंटर्नेशनल स्कुल” में भव्य तरीके से मदर्स दे समारोह आयोजित किया गया। समारोह में बच्चों के साथ माताओं ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी और बच्चों की माताओं ने विभिन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
माताओं के सम्मान के लिए “बचपन प्ले एवं दीक्षा इंटर्नेशनल स्कुल” में आयोजित मदर्स डे समारोह का शानदार आयोजन किया। “बचपन प्ले एवं दीक्षा इंटर्नेशनल स्कुल” की निदेशिका नीमा खान ने जहाँ माँ के सम्मान और आदर को सर्वोपरि बताते हुए यह भी बताया की हर व्यक्ति के लिए सबसे पहला गुरु एक माँ होती है। भगवान् हर जगह हर वक़्त मौजूद हो ना हो लेकिन उनसे अपने ही रूप को माँ में बदल दिया है। नीमा खान ने कहा कि दुनिया में हर एक इंसान के पास एक हस्ती है जो कभी आपका न बुरा सोच सकती है, न कभी गलत सोच सकती है वो है माँ, इसलिए जब कभी मंदिर मस्जिद में भगवान् खुदा से अगर हम कुछ मांगे तो यही मांगे की हमारी माँ की हर इच्छा पूरी हो, क्यों की माँ ही एक ऐसी है जो अपने बच्चो के लिये संसार में सभी खुशियों की कामना करती है। नीमा खान ने माँ के मान सम्मान के साथ साथ यह भी बताया की एक आदर्श माँ बनाने के लिए हर महिला को अपने बच्चों के प्रति कुछ जिम्मेदारियां होती है। प्यार तो दुनिया की हर माँ अपने बच्चों करती है, लेकिन एक बच्चे को जिम्मेदार इंसान बनाने की जिम्मेदारी भी एक माँkee ही होती है जिसका ध्यान हर माँ को रखना चाहिए। प्रत्येक माॅ अपने बच्चों की तुलना दूसरे बच्चे के साथ नहीं करे। साथ ही माता अपने बच्चों के साथ दोस्त की भूमिका निभाए
मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर हीना खान ने माँ की महानता और ममता का जिक्र करते हुए कहा कि वेसे तो हर दिन माँ के सम्मान का होता है, लेकिन मई के दूसरे हफ्ते के रविवार को मदर्स डे मनाने की परंपरा चली आरही है, और इस दिन माँ के त्याग और प्रेम को ख़ास तौर पर याद किया जाता है,,अच्छा भी है फेसबुक और व्हात्सप्प के ज़माने में तो माँ के सम्मान में चार चांद लग गए है,, शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने माँ के मैसेज को आगे 25 लोगों को फारवर्ड नहीं किया होगा, बस ये सम्मान हमेशा बना रहे। हिना खान ने कहा कि सामने बैठे बच्चे छोटे है और जिस तरह अपनी माँ की गॉड में बैठे है उसी से ज़ाहिर है कि ये बच्चे अभी इस उम्र में माँ से ज्यादा न तो किसी पे भरोसा करते है न ही किसी और से ज्यादा ज़िद करते है और जहाँ ज़िद और भरोसा एक ही व्यक्ति से हो तो वो व्यक्ति ही सबसे अधिक करीब और सबसे प्यारा होता है। और और वह माँ के सिवा और कोई दूसरा हो ही नहीं सकता।
“बचपन प्ले एवं दीक्षा इन्टरनेषनल स्कूल, कपासन में आयोजित ’मदर्स डे’ समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती अनीसा खान, श्रीमती शबाना अख्तर खान, डॉ जिनि खान श्रीमती उमा लढ्ढा एवं श्रीमती मीना तिवारी सहित पधारे हुए ए. आर. खान के करकमलों द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन किया गया और प्रंबध निदेषक वसीम खान एवं प्राचार्य उमाषंकर भगवती ने अतिथियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर विविध कलाओं के साथ लिए हुए माता और पुत्र-पुत्री के फोटो (चित्र) की पी.पी.टी. दिखाकर भाव-विभोर किया गया। इस समारोह में विद्यालय के यू.के.जी., एल.के.जी. एवं नर्सरी कक्षा के होनहारों ने अपनी अनूठी नृत्य प्रस्तुतियों से सभी को लुभाया। इस दौरान माताओं के लिए खेल प्रतियोगिताएॅ रखी गई जिसमें बलून खेल, बिस्किट पर सिक्के जमाने एवं साफा बाॅधना आदि खेल रखे गए। सभी माताओं ने खुषी और उत्साह से इसमें भाग लिया। इस कार्यक्रम में मनोरंजन व सामान्यज्ञान प्रष्नोत्तरी भी की गई और माताओं को पुरूस्कृत किया गया । इस अवसर पर विभिन्न गणों के आधार पर जैसे अच्छे पहनावें, अच्छे व्यवहार, षालीनता पर पुरूस्कृत किया गया। इसके साथ ही समूह नृत्य के साथ आनन्द लिया गया। केक काटकर समारोह का समापन किया गया। इस अवसर पर पधारे अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किये गए। सम्पूर्ण कार्यक्रम में समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं के साथ माताएॅ उपस्थित थी। इस समारोह का संचालन श्रीमती निकिता जैन एवं श्रीमती निषा अग्रवाल ने किया।