साल 2013 अब आप सबको विदाई देने की तैयारी कर रहा है, लेकिन आपके जेहन में कई यादें भी छोड़कर जा रहा है। आज जब सोशल मीडिया इस साल की मनोरंजक और आश्चर्यजनक तस्वीरों को खूब शेयर कर रहा है, ऐसे में आप इस सबसे आगे मीडिया में आई तस्वीरों के जरिए इस साल के सबसे चौंकाने वाले क्षणों को फिर से याद कर सकते हैं।कुछ इसी तरह यह तस्वीर 3 फरवरी 2013 की है। इसमें मनीला के मालाबोन में एक चिड़ियाघर का मालिक एमैन्युअल टैंगको अपने बेडरूम में सांपों के बीच किताब पढ़ रहा है।